Astro Tips: घर के वास्तु में खुशियां और तरक्की का रहस्य छिपा होता है. वास्तु दोष होने पर जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर वास्तु शास्त्र के नियमों का ध्यान रखा जाए तो इससे लाभ मिलता है. रसोई में चकला-बेलन से जुड़े वास्तु नियमों का ध्यान रखने और इससे जुड़े उपाय से आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आपके इस आसान से उपाय के करने से इसका जोरदार असर देखने को मिलेगा. आपके काले और नीले रंग का चकला खरीदने से बचना चाहिए. सफेद रंग का चकला सबसे अच्छा माना जाता है.
आप इसे घर में ला सकते हैं. अच्छी लकड़ी का चकला जैसे आम और शीशम की लकड़ी का चकला होना चाहिए. स्टील और लोहे का चकला शनि को आक्रषित करता है. संगमरमर का चकला बेलन इस्तेमाल से पहले नमक के पानी से धोएं. प्लास्टिक का चकला-बेलन इस्तेमाल न करें. यह सेहत और वास्तु की दृृष्टि से अशुभ होता है. इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें - Panchgrahi Yog 2026: मकर राशि में होगा पांच ग्रहों का जमावड़ा, इन राशियों का करियर छुएगा आसमान
---विज्ञापन---
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।