---विज्ञापन---

Aarti Chalisa

Kali Mata Ki Aarti। काली माता की आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली। Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Lyrics in Hindi

Kali Mata KI Aarti: काली माता को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से पूजा करें और इसके बाद मां काली की आरती करें. काली मां की आरती करने से भय, तनाव और कष्टों से मुक्ति मिलती है.

Author Written By: Aman Maheshwari Author Published By : Aman Maheshwari Updated: Oct 20, 2025 18:02
Kali Mata Ki Aarti

Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Lyrics in Hindi: मां काली की पूजा नकारात्मकता दूर करने और शक्ति साहस के लिए की जाती है. काली माता की पूजा करने से सकारात्मकता, आत्मविश्वास और समृद्धि आती है. मां काली की नियमित पूजा अर्चना करने और आरती करने से रोग-दोषों से मुक्ति मिलती है. आपको काली मां को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से उनकी पूजा करके काली मां की आरती करनी चाहिए. आप यहां काली मां की आरती के लिरिक्स पढ़ सकते हैं.

काली माता की आरती (Maa Kali Aarti Lyrics In Hindi)

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गाए भारती, ओ मैया, हम सब उतारे तेरी आरती |

---विज्ञापन---

तेरे भक्त जनो पार माता भये पड़ी है भारी |
दानव दल पार टूट पड़ो मां करके सिंह सवारी |

सौ सौ सिंघो से बलशाली, है अष्ट भुजाओं वाली,
दुशटन को तू ही ललकारती |

---विज्ञापन---

हे मैया, हम सब उतारे तेरी आरती |
माँ बेटी का है इस जग जग बाड़ा हाय निर्मल नाता |

पूत कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता |
सब पे करुणा दर्शन वालि, अमृत बरसाने वाली,

दुखियों के दुखड़े निवारती |
हे मैया, हम सब उतारे तेरी आरती |

नहि मँगते धन धन दौलत ना चण्डी न सोना |
हम तो मांगे तेरे तेरे मन में एक छोटा सा कोना |

सब की बिगड़ी बान वाली, लाज बचाने वाली,
सतियों के सत को संवारती |

हे मैया, हम सब उतारे तेरी आरती |
चरन शरण में खड़े तुम्हारी ले पूजा की थाली |

वरदहस्त सिर पर रख दो मां संकट हरने वाली |
माँ भार दो भक्ति रस प्याली, अष्ट भुजाओं वाली,

भक्तों के करेजा तू ही सारती |
हे मैया, हम सब उतारे तेरी आरती |

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली |
तेरे ही गुण गाए भारती, ओ मैया, हम सब उतारे तेरी आरती |

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Oct 20, 2025 06:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.