TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: ये हैं इस साल के टॉप 5 मेकअप ट्रेंड्स, सालभर नहीं किए तो अब करके देख लीजिए ट्राई

Makeup Trends In 2025: साल 2025 में एक से बढ़कर एक मेकअप ट्रेंड्स देखने को मिले हैं. ऐसे में यहां जानिए इस साल के टॉप मेकअप ट्रेंड्स कौन से रहे जिन्हें लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है.

ये मेकअप ट्रेंड्स रहे सबकी पसंद.

Year Ender 2025: साल 2025 जाने लगा है और ऐसे में इस साल को एक बार पीछे मुड़कर देखना तो बनता है. आज जानिए साल 2025 के बेस्ट मेकअप ट्रेंड्स कौन से रहे. इन मेकअप ट्रेंड्स (Makeup Trends 2025) को जेन जी और मिनेलियल्स सभी ने खूब पसंद किया. खासतौर से इंडियन मार्केट में इन ट्रेंड्स का डोमिंनेस देखने को मिला है. इस साल कुछ ट्रेंड्स बेहद नए थे कुछ ऐसे थे जिन्होंने कमबैक किया है. ऐसे में यहां देखिए साल 2025 के टॉप मेकअप ट्रेंड्स की लिस्ट.

साल 2025 के टॉप 5 मेकअप ट्रेंड्स

डुई ग्लो

---विज्ञापन---

जहां कई सालों से ग्लोबली ग्लास स्किन का ट्रेंड देखने को मिला है वहीं अपनी पैठ जमाई है डुई ग्लो लुक (Dewy Glow Look) ने. आम दिनों से लेकर शादी के दिन के लिए लड़कियां डुई ग्लो को चुन रही हैं. इसमें स्किन ग्लोइंग तो दिखती ही है साथ ही हाइड्रेटेड नजर आती है. ऐसा लगता है जैसे चेहरे पर बिना कुछ लगाए ही त्वचा अंदर से निखर रही है.

---विज्ञापन---

वाइन लिप्स

इस साल वाइन लिप्स या चेरी लिप्स का ट्रेंड खूब देखने मिला था. लड़कियों को वाइन की तरह बोल्ड रेड लिप्स बेहद पसंद आए. वाइन कलर पूरा साल ही ट्रेंड में रहा है. लिपस्टिक ही नहीं बल्कि नेल्स पर लगाने के लिए भी लड़कियों ने वाइन कलर को खूब चुना.

ब्लश बॉम्बिंग

आप इंस्टाग्राम पर मेकअप इंफ्लुएंसर्स को फॉलो करते हैं तो आपने सभी की मेकअप वेनिटी में एक या 2 नहीं बल्कि कई-कई ब्लश देखे होंगे. ब्लश बॉम्बिंग ऐसा ट्रेंड है जो इस साल खूब देखने को मिला. लड़कियों ने गालों पर एकसाथ अलग-अलग ब्रांड्स और फॉर्मुला के ब्लश तो लगाए ही साथ ही ब्लश को चेहरे पर कहां-कहां लगाना है इसके भी नहीं तरीके सीखे-सिखाए.

लाइट मेकअब बेस

इस साल हैवी फाउंडेशन के बजाए लड़िकयों ने लाइट बेस पर ज्यादा ध्यान दिया है. बहुत सी लड़कियों ने हैवी फाउंडेशन को बाय कहकर सिर्फ कंसीलर से अपना लुक पूरा किया. सिर्फ कंडीशन से मेकअप बेस बेहद लाइट और खूबसूरत नजर आता है.

नेचुरल ब्राउज

कई सालों से बोल्ड ब्राउज का ट्रेंड चल रहा था लेकिन इस साल नेचुरल लुकिंग आईब्राउज (Natural Brows) की वापसी हुई है. हैवी ब्राउज पेंसिल का इस्तेमाल करने के बजाय ब्राउन पाउडर से लड़कियों ने ब्राउज सेट कीं. इससे चेहरे पर सिर्फ आइब्रो ही नहीं चमकती लेकिन फिर भी हाइलाइट हो जाती है.

यह भी पढ़ें - Christmas 2025: क्रिसमस पार्टी में तैयार होने के लिए इन सेलेब्स के लुक्स से आप भी ले सकती हैं आइडिया, स्टाइलिश दिखेंगी आप


Topics:

---विज्ञापन---