World Cotton Day 2025: हर साल 7 अक्टूबर के दिन विश्व कपास दिवस मनाया जाता है. यह दिन कपास (Cotton) के महत्व को उजागर करता है और कपास के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल के लिए सभी को प्रोत्साहित करता है. कपास ना सिर्फ सबसे ब्रीदेबल फैबरिक्स में आता है बल्कि यह अर्थव्यवस्था में भी योगदान देता है. वहीं, कॉटन ना सिर्फ आम जनता बल्कि सेलेब्रिटीज की भी हमेशा से पसंद रहा है. विद्या बालन से लेकर मौनी रॉय और तापसी पन्नू भी कॉटन की साड़ियां फ्लॉन्ट करती नजर आ चुकी हैं. ऐसे में यहां देखिए ऐसे कुछ सेलेब्रिटीज कॉटन साड़ी लुक्स (Cotton Saree Looks) जिन्हें आप भी कैरी कर सकती हैं. कॉटन की साड़ियां आप पर भी बेहद खूबसूरत नजर आएंगी.
सेलेब्रिटी कॉटन साड़ी लुक्स | Celebrity Cotton Saree Looks
तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) विदेश में इस हरी कॉटन साड़ी को पहने नजर आई थीं. तापसी ने फ्लोरल साड़ी के पल्ले को गले में स्कार्फ की तरह लपेटा है और वाइट कलर का वेस्टकोट ब्लाउज की तरह पहना है. फोटो में तापसी साड़ी के साथ चंकी सिल्वर बैंगल्स और हूप्स कैरी किए हुए नजर आ रही हैं. अपने मिनिमल मेकअप के साथ तापसी ने इस कॉटन साड़ी के लुक को और ज्यादा एन्हैंस कर दिया है. वहीं, तापसी ने सनग्लासेस और वाइट शूज के साथ पूरे लुक को एक्सेसराइज किया है.
एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला जितनी स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट्स में लगती हैं उतनी ही खूबसूरत एथनिक लुक्स (Ethnic Looks) में नजर आती हैं. लाल पट्टी बोर्डर वाली शोभिता की इस वाइट कॉटन साड़ी के क्या कहने. शोभिता ने हाल्फ स्लीव ब्लाउज के साथ यह साड़ी पहनी है. ब्लाउज की स्कूप नेकलाइन है और शोभिता का पूरा लुक बेहद मिनिमिलिस्टिक लग रहा है. मेसी बन, न्यूड लिप्स और बिंदी के साथ शोभिता ने अपने लुक को पूरा किया है.
अबु जानी संदीप खोसला की क्रिएटेड इस साड़ी को पहने कृति सेनन (Kriti Sanon) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की थीं. डबल ड्रेप वाली इस ऑफ वाइट साड़ी पर जरदोजी का बोर्डर है और 24 कैरट गोल्ड खादी ब्लॉक प्रिंट हो रखा है. इस साड़ी को कृति ने बेहद रोयल अंदाज में स्टाइल किया है. कानों में स्टड्स और हाथों में कड़े के साथ कृति ने इस साड़ी को पहना है.
मौनी रॉय भी कॉटन की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं. खासतौर से इस ब्लैक कॉटन साड़ी में मौनी का लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. फ्लोरल प्रिंट वाली इस ब्लैक कॉटन साड़ी (Cotton Saree) को मौनी ने ब्लैक ब्लाउज के साथ पहना है. आंखों में काजल और माथे पर बिंदी सजाए मौनी ने लुक को पूरा किया है. कहते हैं सादगी में भी कयामत की अदा होती है… यह शेर मौनी के इस लुक पर फिट बैठता है.
यह भी पढ़ें – Karwa Chauth Special: करवा चौथ पर अपने ‘सुहाग’ को दें ये रिटर्न गिफ्ट, देखते ही इमोशनल हो जाएंगे पतिदेव