---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

रंगों की दुनिया में सांप भी पीछे नहीं, ये हैं 5 सबसे खूबसूरत प्रजातियां

जब हम सांप का नाम सुनते हैं, तो सबसे पहले डर और खतरे का ख्याल आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ सांप ऐसे भी हैं जो देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं? अगर नहीं तो आइये जानते है दुनिया के सबसे खूबसूरत 5 सांप के बारे में।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 27, 2025 17:10

World Beautiful Snakes: ऐसे तो दुनिया में हजारों तरह के सांप पाए जाते हैं, लेकिन उनमें से कुछ सांप ऐसे भी होते हैं जो अपनी खूबसूरती की वजह से सबका ध्यान खींच लेते हैं। ये सांप चमकदार रंगों, अनोखे डिजाइन और सुंदर बनावट के लिए जाने जाते हैं। आमतौर पर लोग सांपों से डरते हैं, लेकिन इन सुंदर सांपों को देखकर कोई भी हैरान रह जाता है। कुछ सांप इतने रंग-बिरंगे होते हैं कि वो किसी पेंटिंग की तरह लगते हैं। तो आइए जानते है उन 5 बेहद खूबसूरत सापों के बारे में जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

ब्राजीलियन रेनबो बोआ

ब्राजीलियन रेनबो बोआ ब्राजील और दक्षिण अमेरिका के जंगलों में पाया जाता है। इसकी त्वचा पर जब रोशनी पड़ती है तो इंद्रधनुष की तरह चमकती है। यही इसकी सबसे खास और सुंदर बात है। यह सांप बिल्कुल जहरीला नहीं होता और आमतौर पर इंसानों से दूर रहता है।

---विज्ञापन---

ग्रीन ट्री पाइथन

यह सांप ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी के जंगलों में पाया जाता है। इसकी पूरी त्वचा गहरे हरे रंग की होती है और यह पेड़ों पर लिपटा रहता है, जिससे यह पेड़ की डाल जैसा दिखता है। इसकी आंखें और चमकदार रंग इसे और भी खास बनाते हैं।

ब्लू मलायन कोरल स्नेक

यह सांप दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है और इसकी त्वचा नीले और लाल रंग की होती है। यह सांप बहुत जहरीला होता है, लेकिन इसकी चमकदार नीली बॉडी इसे बेहद आकर्षक बनाती है।

---विज्ञापन---

एमराल्ड ट्री बोआ

Image Source Freepik

यह सांप अमेजन वर्षावनों में पाया जाता है। इसकी त्वचा गहरे हरे रंग की होती है, जिस पर सफेद धारियां होती हैं, जो इसे पन्ने (एमराल्ड) की तरह चमकदार बनाती हैं। यह पेड़ों पर रहने वाला सांप है और शिकार को झपट कर पकड़ता है।

कॉर्न स्नेक

कॉर्न स्नेक अमेरिका में पाया जाने वाला एक बेहद खूबसूरत और जहरीलेपन से मुक्त सांप है। इसके शरीर पर लाल, नारंगी और पीले रंगों की धारियां होती हैं, जो इसे खास बनाती हैं। इसे लोग अक्सर पालतू भी बनाते हैं।

ये भी पढ़ें- नहाने से पहले त्वचा पर इन 5 तरह से लगाएं बेसन, पाएं बेदाग और दमकती स्किन

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: May 27, 2025 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें