Winter Hacks: सर्दियों में सुबह-सुबह गर्म-गर्म कॉफी पीना सभी को पसंद होता है, लेकिन कई बार हम कॉफी बनाने के बाद उसे छोड़ किसी और कामों में लग जाते हैं। इस वजह से सर्दियों में कॉफी जल्दी ठंडी हो जाती है। जिसे आप पीना पसंद नहीं करते हैं और इसे दोबारा गर्म करने में भी मन नहीं करता है। कई बार तो सुबह-सुबह कॉफी ठंडी होने के बाद ऐसा लगता है कि पूरा दिन ही खराब हो जाएगा। ऐसा अगर आपके साथ भी होता है, तो इसके लिए आप कुछ आसान तरीकों को अपना सकते है। आइए जानते हैं कि किन-किन तरीकों को अपनाकर आप अपनी कॉपी को गर्म रख सकते हैं…
थर्मस का इस्तेमाल करें
सर्दियों में कॉफी को गर्म रखने के लिए वैक्यूम-इन्सुलेटेड थर्मस मग सबसे अच्छा तरीका है। इसे खास कर के किसी भी चीज को लंबे समय तक गर्म करने के लिए डिज़ाइन गया है। इसका इस्तेमाल आप लंबी यात्रा या फिर ऑफिस ले जाने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं। ये आरको बाजार में कई ट्रेंडी, मजबूत और बजट के अनुसार मिल सकते हैं। इसका स्पिल-प्रूफ ढक्कन कॉफी को गिरने से भी बचाता है।
ये भी पढ़ें- Body को अंदर से डिटॉक्स करेंगे ये 3 टिप्स
मग को पहले ही गरम कर लें
आप चाहते हैं कि आपकी कॉफी लंबे समय तक गर्म रहे, तो अपने मग को गर्म कर सकते हैं। इसके लिए आप मग में गर्म पानी डालें और इसे एक मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। इसके बाद कप को खाली करें और फिर अपनी गर्म कॉफी डालें। ये प्री-वार्मिंग ट्रिक कॉफी को लंबे समय तक गर्म रखती है। इससे आपकी कॉफी भी लंबे समय तक गर्म रहेगी। ये एक सरल और प्रभावी ट्रिक है, जो आपके किसी भी ड्रिंक को गर्म रखने में मदद कर सकती है।
कॉफी को ढ़क कर रखें
सर्दियों में आप अपनी कॉफी को गर्म रखने का कोई आसान तरीका अपना चाहते हैं, तो इसे ढक कर रख सकते हैं। अगर आपके मग में ढ़क्कन नहीं है, तो आप कॉफी को ढ़कने के लिए तश्तरी या प्लेट क का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये खास ट्रिक तब काम आ सकता है, जब आप अपने दोस्तों के साथ गपशप करते हुए चाय कॉफी पीते हैं। ये आपकी कॉफी को लंबे समय तक गर्म रखने में मदद करेगा। जब आप कप के अंदर भाप को रोकते हैं, तो आपकी कॉफी सामान्य से ज्यादा गर्म रहती है और आप इसे देर तक पी सकते हैं।
ये भी पढ़ें- शरीर को हाइड्रेटेड करने के लिए क्या सिर्फ पानी पीना है जरूरी?