---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

धर्मेंद्र की पहली पत्नी कौन है? इन्हें कहा था धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी की पहली और असली हीरोइन

Who Is Dharmendra's First Wife: बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से शादी करने से पहले धर्मेंद्र ने किससे शादी की थी और उनकी जिंदगी में कौन थीं उनकी असली हीरोइन? यहां जानिए धर्मेंद्र की पहली शादी की कहानी.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Nov 24, 2025 15:10
Dharmendra First Wife
कौन थीं धर्मेंद्र की पहली पत्नी?

Dharmendra First Wife: बॉलीवुज के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 24 नवंबर, सोमवार की दोपहर आखिरी सांसें लीं और दुनिया को अलविदा कह गए. धर्मेंद्र (Dharmendra Deol) जितना अपनी अदाकारी के लिए जाने गए उतनी ही उनकी निजी जिंदगी भी फैंस के बीच चर्चा का विषय रही. जहां धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Hema Malini) की जोड़ी को पसंद किया गया और उनकी रील और रियल लाइफ की केमिस्ट्री को लोगों ने सिर-आंखों पर रखा, वहीं धर्मेंद्र की जिंदगी का एक वो पहलु भी है जिसने उन्हें अक्सर ही सवालों के कटघरे में रखा. यह कहानी है धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) की. हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे और हेमा मालिनी से शादी के बाद भी प्रकाश कौर के साथ रहते थे. आइए आज आपको धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बारे में बताते हैं.

कौन हैं धर्मेद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर

नाम और शोहरत पाने से पहले धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी. शादी के समय धर्मेंद्र 19 साल के थे. यह अरेंज मैरिज थी लेकिन धर्मेंद्र प्रकाश कौर से प्यार करने लगे थे. धर्मेंद्र और प्रकाश के चार बच्चे हुए, सनी, बॉबी, विजेता और अजीता. धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से शादी के बाद फिल्मों में एंट्री ली और बॉलीवुड के हीमैन बन गए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Dharmendra Death Cause: किस बीमारी से जूझ रहे थे बॉलीवुड के हीमैन? जानिए धर्मेंद्र के निधन की असल वजह

धर्मेंद्र की पहली और असली हीरोइन

---विज्ञापन---

धर्मेंद्र ने प्रकाश के बारे में कई बातें कही थीं, उनका कहना था कि प्रकाश कौर बेहद खूबसूरत थीं. वे एक एक्सट्राओर्डेनरी होममेकर थीं जिन्होंने घर को संभाले रखा जिस चलते धर्मेंद्र फिल्मों में अपना करियर बना पाए. धर्मेंद्र प्रकाश कौर को अपनी जिंदगी की पहली और असली हीरोइन कहा करते थे.

जब जिंदगी में आईं हेमा मालिनी

प्रकाश कौर के साथ शादी में रहते हुए धर्मेंद्र को बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से प्यार हो गया था. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने एकदूसरे से 1980 में शादी तो कर ली, लेकिन धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से तलाक नहीं लिया. हेमा मालिनी के साथ धर्मेंद्र की 2 बेटियां हुईं, ईशा और अहाना. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी की थी लेकिन फिर भी धर्मेंद्र प्रकाश कौर के साथ ही एक घर में रहते थे. पति की दूसरी शादी के बाद भी प्रकाश कौर ने कभी पब्लिक में धर्मेंद्र या हेमा मालिनी को लेकर किसी तरह का नेगेटिव बयान नहीं दिया था.

धर्मेंद्र को लेकर प्रकाश कौर ने कही थी ये बात

एक वो दौर था जब धर्मेंद्र को वुमनाइजर का टैग दिया जाने लगा था. 1981 में स्टारडस्ट से बातचीत पर प्रकाश कौर ने कहा था, “मेरे ही पति क्यों? कोई भी मेरे बजाय हेमा को चुनेगा. कोई मेरे पति को वुमनाइजर कैसे कह सकता है जब आधी इंडस्ट्री यही काम कर रही है.” प्रकाश ने आगे कहा था, “वो शायद बेस्ट हस्बैंड नहीं हैं, लेकिन मेरे साथ बहुत अच्छे हैं और मेरे बच्चों के लिए बेस्ट फादर हैं. उनके बच्चे उनसे बहुत प्यार करते हैं. वे अपने बच्चों को कभी नजरअंदाज नहीं करते.”

प्रकाश ने कहा था हेमा की जगह होती तो ये ना करती

प्रकाश कौर ने कहा था, “मैं समझ सकती हूं कि हेमा किस चीज से गुजर रही है. उसे भी दुनिया का, अपने परिवार का और अपने रिश्तेदारों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन मैं हेमा की जगह होती तो वो ना करती जो उसने किया. महिला होने के तौर पर उसकी भावनाएं समझ सकती हूं. लेकिन, एक पत्नी और मां होने के नाते मैं उन दोनों को सही नहीं ठहराती.”

First published on: Nov 24, 2025 02:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.