White Tiles Cleaning: यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि टाइल्स को साफ रखना एक मुश्किल काम है। रोजाना टाइल्स साफ करने के बाद भी उन पर धूल और गंदगी जमा हो जाती है। कभी-कभी इस पर दाग-धब्बे भी लग जाते हैं, जिससे यह देखने में बहुत खराब लगता है।
आजकल घर में सफेद टाइल्स लगवाई जाती हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इससे घर की खूबसूरती बढ़ती है। अगर आपके घर की टाइल्स गंदी हो गई हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप इन्हें शीशे की तरह चमका सकती हैं। आइए जानते हैं सफेद टाइल्स को कैसे साफ करें।
बोरेक्स पाउडर से ऐसे करें टाइल्स साफ
- आधा कप बोरेक्स पाउडर में थोड़ा-सा लिक्विड सोप,1 कप सिरका गर्म पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- अब इस मिश्रण को टाइल्स पर अच्छे से फैलाएं और कुछ देर तक ब्रश से रगड़ें फिर करीब 30 मिनट बाद इसे गर्म पानी से साफ कर लें।
- यह पेस्ट न सिर्फ टाइल्स को साफ करेगा बल्कि कीटाणुरहित करने में भी मदद करता है।
ये भी पढ़ें- Kitchen Hacks: अब चावल में नहीं लगेंगे कीड़े, बस इन तरीकों से करें स्टोर
अमोनिया पाउडर से ऐसे करें टाइल्स साफ
अगर आपके घर की टाइलें गंदी हो गई हैं तो आप उन्हें साफ करने के लिए अमोनिया पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। सफाई के लिए अमोनिया पाउडर बेहद फायदेमंद है। यह पाउडर घर के कई कामों को आसान बना सकता है। टाइल्स को शीशे की तरह चमकाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स।
- 3-4 चम्मच अमोनिया पाउडर में आधा कप सिरका मिलाएं, अब दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें।
- टाइल्स पर अमोनिया पाउडर से बना पेस्ट लगाएं और ब्रश की मदद से अच्छी तरह रगड़ें।
- टाइल्स को कुछ देर तक अच्छी तरह रगड़ने के बाद गर्म पानी से धो लें।
- अमोनिया पाउडर के इस्तेमाल से टाइल्स शीशे की तरह चमकने लगेगी और उस पर लगे दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे।