---विज्ञापन---

5 जड़ी-बूटियां से सफेद बालों को बनाएं नेचुरल रूप से काला, डाई करने का झंझट खत्म

How To Use Herbs For White Hairs: कई लोग कम उम्र में सफेद बालों की समस्या से जूझते रहते हैं। इस समस्या से बचने के लिए कई लोग डाई का यूज लोग करते हैं, लेकिन फर्क कुछ दिन दिखेगा। 

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jul 8, 2024 00:03
Share :
white hairs problems
Image Credit: Freepik सफेद बालों की समस्या

How To Use Herbs For White Hairs: आजकल हर किसी की बदलती जीवनशैली की वजह बालों से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं। इनमें एक समस्या सफेद बालों देखी जाती है। बढ़ती उम्र में सफेद बाल होना बहुत नॉर्मल है, लेकिन छोटी उम्र में होना गंभीर समस्या बनती जा रही है।

कई लोग सफेद बालों को कवर करने के लिए हर तरह के हेयर कलर प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं, लेकिन फर्क कुछ दिन दिखेगा, बाकी फिर वही दिक्कत रहती है। तो ऐसे में कुछ जड़ी बूटी आपके काले के लिए काम आ सकती है। ये 5 जड़ी-बूटियां और उनका उपयोग कैसे करना है, जो नेचुरल रूप से सफेद बालों को काला करने में मदद कर सकती हैं..

---विज्ञापन---

1. भृंगराज (Eclipta Alba)

उपयोग का तरीका

भृंगराज तेल- बाजार में आसानी से उपलब्ध होता है। इसे रात में बालों की जड़ों में मसाज करें और सुबह धो लें।

---विज्ञापन---

भृंगराज पाउडर- इसे नारियल तेल में मिलाकर पेस्ट बना लें और बालों में लगाएं। 1-2 घंटे बाद धो लें।

2. आंवला (Indian Gooseberry)

उपयोग का तरीका

आंवला पाउडर- इसे पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और बालों में लगाएं। 30-45 मिनट बाद धो लें।

आंवला तेल- इसे हफ्ते में 2-3 बार बालों में मसाज करें और रातभर छोड़ दें। सुबह धो लें।

3. करी पत्ते (Curry Leaves)

उपयोग का तरीका

करी पत्ते और नारियल तेल- कुछ करी पत्तों को नारियल तेल में उबालें जब तक वे काले न हो जाएं। इस तेल को छानकर बालों में मसाज करें। इसे हफ्ते में 2-3 बार उपयोग करें।

करी पत्ते का पेस्ट- करी पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे बालों में लगाएं। 1 घंटे बाद धो लें।

4. हिबिस्कस (Hibiscus)

उपयोग का तरीका

हिबिस्कस फूल और नारियल तेल- हिबिस्कस फूलों को नारियल तेल में उबालें और ठंडा करके बालों में मसाज करें। रातभर छोड़ दें और सुबह धो लें।

हिबिस्कस पेस्ट- हिबिस्कस फूल और पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और बालों में लगाएं। 1-2 घंटे बाद धो लें।

5. शिकाकाई (Acacia Concinna)

उपयोग का तरीका

शिकाकाई पाउडर- इसे पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें।

शिकाकाई शैम्पू- शिकाकाई पाउडर को रीठा और आंवला के साथ मिलाकर शैंपू तैयार करें और इसका उपयोग बाल धोने के लिए करें।

इन जड़ी-बूटियों का रेगुलर इस्तेमाल करने से बालों को नेचुरल रूप से काला करने में मदद मिलती है। इस बात का ध्यान रखें, कोई भी चीज अपना असर धीरे-धीरे इसके परिणाम दिखते हैं और इसे लंबे समय तक उपयोग करना जरूरी है।

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jul 07, 2024 06:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें