White Hair Problems Home Remedies: आपकी चाहे उम्र बढ़े या न भी बढ़े लेकिन सफेद बालों की समस्या जरूर होती है। सफेद बालों से छुटकारा पाने के हम कितने ही हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लें, पर समस्या ज्यों की त्यों रहती है। क्योंकि ये प्रोडक्ट सिर्फ बालों को नुकसान करते हैं। इससे क्या होता है आपके बाल ज्यादा झड़ने लगते हैं और ज्यादा ही सफेद बाल दिखने लगते हैं।
ऐसी समस्या को दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं। क्योंकि कई बार केमिकल बालों को काला तो कर देते हैं, लेकिन ज्यादा यूज करने से बालों की नेचुरल चमक खो जाती है और बाल रूखे हो जाते हैं।
ऐसे में सफेद बालों को नेचुरल रूप से काला करने का एक जबरदस्त मेथीदाना का ये नुस्खा कमाल कर सकता है। मेथी के दाने (Fenugreek Seeds), तिल के बीज और करी पत्ता तीनों ही गुणों से भरपूर होते हैं। तो आइए जान लेते हैं सफेद बाल काले करने के लिए इन्हें कैसे यूज कर सकते हैं।
मेथीदाना, तिल और करी पत्ता का घरेलू नुस्खा
इस नुस्खे को बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए
- 1 कटोरी मेथी दाना
- 1 कटोरी तिल के बीज
- करी पत्ता
- नारियल तेल
कैसे बनाएं ये नुस्खा
1 छोटी कटोरी मेथी दाना और 1 कटोरी तिल के बीज लेकर तवे पर भुने। फिर इसमें ताजा करी पत्ता डालकर फिर से भुने। इन तीनों को अच्छे से भूनने के बाद मिक्सर में डालकर पाउडर बनाएं।
इस पाउडर को एक छोटी सी शीशी में डालकर उसमें नारियल तेल मिलाएं। फिर पूरे एक दिन के लिए रख दें। अगले दिन नॉर्मल हेयर ऑयल की तरह इस्तेमाल करें।
इस तेल को लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। ये आपके ब्लड सर्कुलेशन को सही करके झड़ते बालों की समस्या को दूर करेगा, बालों को लंबा और घना भी बनाएगा। इसके अलावा सफेद बालों की समस्या को दूर करेगा। इस तेल को 2 घंटे तक लगाकर रखें फिर किसी माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें।
ये भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद भी Ex को करते हैं Stalk, 3 तरीकों से बदले अपनी आदत