What is NATO Dating in Hindi: आज के समय में पहले के मुकाबले चीजें काफी बदल गयी है। हमारा रहन-सहन, खान-पान, बातचीत करने का तरीका काफी चेंज हो गया है। आज की जनरेशन ने डेटिंग के लिए कई अलग-अलग तरीके अपना लिए हैं, लेकिन डेटिंग का मकसद अभी भी अपने लिए एक हमसफर को ढूंढना ही है, दरअसल आज हम बात करने जा रही हैं नाटो डेटिंग ( NATO) नॉट अटैच्ड टू एन आउटकम (Not Attached To an Outcome) की जो काफी ट्रेंड में है।
इस डेटिंग को आज की पीढ़ी काफी अपना रही है। अगर आप अभी तक इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जान लीजिए। जानिए (What is NATO Dating) क्यों आज की जनरेशन इस नाटो डेटिंग को इतना पसंद कर रही है और आखिर क्या वजह है जो Gen-G को इस डेटिंग के तरीके की जरूरत पड़ रही है।
ये भी पढ़ें- Maldives छोड़िए! इन 6 जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान
क्या हैं NATO DATING?
नाटो डेटिंग में लोग बिना फ्यूचर की चिंता किए एक रिलेशन में आते हैं, जहां वह एक रिलेशनशिप में रहने का अनुभव कर सकें। आपको बता दें टिंडर की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 18-25 साल तक के युवा अभी भी अपने रिलेशनशिप स्टेटस एक्सप्लोर ही कर रहे हैं। ऐसे में वह किसी एक इंसान के साथ ज्यादा समय तक नहीं रहते।
वह नए-नए लोगों से मिलते हैं, अपने रिश्ते और साथ ही खुद को भी एक्सप्लोर करते हैं, लेकिन इस डेटिंग का मतलब यह नहीं है कि Gen-G रोमांटिक अट्रैक्ट नहीं होती। इस डेटिंग में वह अपने पार्टनर को चुनने से पहले बहुत कुछ उसके बारे में जानना चाहते हैं ताकि अंत में वह एक सही फैसला लें सके।
NATO DATING कैसे है Situationship या Friends with Benefits से अलग?
सिचुएशनशिप और फ्रेंड्स विथ बेनिफिट में काफी ज्यादा अंतर नहीं होता। इस डेट में दोनों पार्टनर में से किसी पर भी कोई प्रेशर नहीं होता रिलेशनशिप को चलाने और कमिटमेंट का। इसमें लोग रोमांस और शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक साथ आ जाते हैं।
फ्रेंड्स विथ बेनिफिट में दोनों लोग अपने रिश्ते को फ्रेंडशिप का नाम ही देते हैं लेकिन उसमे अपनी शारीरिक जरूरतों को पूरा कर लिया जाता है। ऐसे में अगर नाटो डेटिंग की बात की बात करें तो इसमें पहले अपने पार्टनर को जब तक अच्छे से जान नहीं लिया जाता, तब तक कोई लिमिट्स क्रॉस नहीं होती, फ्यूचर की कोई कमिटमेंट नहीं होती कोई शारीरिक संबंध नहीं बनाए जाते।
ये भी पढ़ें- सर्दी-खांसी से नहीं मिल रहा छुटकारा? ये 10 घरेलू नुस्खे हैं कारगर