Types Of Love Languages: एक रिश्ता तभी मजबूत होता है एक-दूसरे के बीच अच्छी समझ और गहरा प्यार हो. हालांकि, हर इंसान प्यार अपने तरीके से कर जताने की कोशिश करता है. इसलिए यह कह पाना मुश्किल है कि प्यार करने का सही तरीका क्या है लेकिन फिर भी कुछ चीजें ऐसी हैं जो प्यार को पहचानने में मदद करती हैं. अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और जानना चाहते हैं कि क्या यह एहसास बिल्कुल सही है तो आपको लव लेंग्वेज के बारे में पता होना चाहिए. यह एक ऐसी भावनात्मक भाषा है जो बताती है कि आपका पार्टनर कैसे प्यार जताता है और उसे किस तरह का प्यार चाहिए.
Love Language क्या होती है?
लव लैंग्वेज समझने से सिर्फ रिश्ता बेहतर होता है, बल्कि जानना भी आसान हो जाता है कि वह आप पर कितना क्रेजी है. बता दें लव लैंग्वेज सबकी अलग-अलग हो सकती है, लेकिन Love Language एक तरह का इमोशनल कनेक्शन का पैटर्न है. जो यह बताता है कि कोई इंसान प्यार कैसे करता है.
इसे भी पढ़ें- STOP! अगर आप करते हैं ये 5 काम, तो आपका बच्चा हो सकता है डिप्रेशन का शिकार, Mental Health Specialist प्रितिका सिंह ने बताया
Love Language कितने तरह की होती हैं?
प्यार करने का तरीका अलग-अलग होती है. इसे आप नीचे बताए गए तरीके से समझ सकते हैं.
- प्यार शब्दों के आधार पर भी जाहिर किया जा सकता है. जिसे सुनकर आपको काफी अच्छा लगता है.
- कुछ लोग प्यार को समय देने से महसूस करते हैं. अगर आपका पार्टनर वक्त दे रहा है तो यह प्यार का सही संकेत हो सकता है.
- जब आप प्यार का इजहार शब्दों में नहीं कर सकते तो कोई उपहार देकर प्यार का इजहार किया जाता है
- हर वक्त में साथ रहने वाला इंसान आपसे प्यार कर सकता है. अगर आपका पार्टनर हर मुश्किल में आपके साथ है तो समझ लें कि यही सच्चा प्यार है.
पार्टनर की Love Language कैसे पहचानें?
- अपने पार्टनर को समझने के लिए जरूरी है आप जानें कि वह किस चीज से खुश हो रहा है.
- उसकी पसंद और नापसंद चीजों के बारे में जानें और प्यार बढ़ाने की कोशिश करें.
- एक-दूसरे के साथ वक्त बिताएं और पार्टनर को समझें.
इसे भी पढ़ें- Office Romance के मामले में भारत ने UK और US को छोड़ा पीछे, रैंकिंग में आया यह नंबर










