TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

हेलो लिप्स ब्यूटी ट्रेंड क्या है? यहां जानिए घर पर स्टेप बाय स्टेप करने का आसान तरीका

Halo Lips Trend: अगर आप अपने होंठों को और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो एक बार हेलो लिप्स ब्यूटी का ये नया ट्रेंड ट्राई करके देखें. इससे ना सिर्फ होंठों का रंग अच्छा होगा, बल्कि आपका लुक क्लासी भी लगेगा. 

90 के दशक में भी हुआ था वायरल ये ब्यूटी ट्रेंड. Image Credit- News24

Halo Lips Beauty Trend: सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. इन दिनों हेलो लिप्स ब्यूटी का नया ट्रेंड वायरल हो रहा है. लोग इस ट्रेंड को काफी पसंद कर रहे हैं और घर पर ट्राई भी कर रहे हैं. इस ट्रेंड का मकसद है होंठों को नेचुरली गुलाबी, हेल्दी और चमकदार बनाना, ताकि बिना ज्यादा मेकअप के भी होंठ खूबसूरत दिखें. हालांकि, इसे करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे हमारे बताए गए टिप्स की मदद से किया जा सकता है. अगर आपके होंठ ड्राई, डल या काले पड़ गए हैं तो हेलो लिप्स ट्रेंड आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- प्यार में रोना क्यों पड़ता है? ये 5 तरह के लोग रिलेशनशिप में बहुत रुलाते हैं | Relationship Tips

---विज्ञापन---

हेलो लिप्स ब्यूटी ट्रेंड क्या है? | What Is Halo Lips Beauty Trend

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिसर्च के मुताबिक हेलो लिप ट्रेंड मेकअप करने का एक नया तरीका है. इसमें लिप लाइनर और लिपस्टिक के किनारों को ब्लर करके होंठों को सॉफ्ट बनाया जाता है. इससे होंठों का लुक बहुत ही सुंदर लगता है और चेहरे पर अच्छा भी लगता है. रिसर्च के मुताबिक हेलो लिप ट्रेंड होंठों के चारों ओर डाइमेंशन क्रिएट करने पर फोकस करता है.

---विज्ञापन---

घर पर हेलो लिप्स पाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

  • सबसे पहले होंठों को साफ करें और डेड स्किन को हटाने के लिए मास्क बनाएं.
  • इसके लिए 1 चम्मच में थोड़ी शुगर और शहद मिलाएं.
  • दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर होंठों पर लगा लें. 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से होंठों को धो लें.
  • अब एक मैट क्रीम ब्रॉन्जर लें और एक फ्लफी ब्रश पर लगाएं.  
  • अपने होंठों के किनारों के चारों ओर नेचुरल लाइन के बाहर हल्के हाथ से लगा दें.
  • फिर लिप कंटूर को होंठों के नेचुरल फुल हिस्से पर धीरे-धीरे ब्लेंड करके लगाएं.
  • इसके बाद अपना लिप कलर लें और सिर्फ होंठों के बीच में लगाएं.
  • ब्रश से सब कुछ फिर से ब्लेंड करें, ताकि हेलो और सेंटर कलर का ग्रेडिएंट स्मूथ दिखे. 

90 के दशक में भी हुआ था वायरल ये ब्यूटी ट्रेंड

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह ट्रेंड 90 के दशक में भी वायरल हुआ था. पहले ही महिलाएं अक्सर ऐसा मेकअप किया करती थीं और डार्क लाइनर होंठों के किनारों पर लगाकर बीच में हल्का शेड और ब्लर किए हुए एजेस का इस्तेमाल किया जाता है. 

इसे भी पढ़ें- 60 की उम्र में आमिर खान ने बिना जिम जाए कैसे घटाया 18 किलो वजन? जानिए क्या है ‘एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट’ का सीक्रेट
 


Topics:

---विज्ञापन---