---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

ओज़ेम्पिक का प्राकृतिक विकल्प क्या है? डॉक्टर ने कहा Natural Ozempic की तरह काम करती हैं खाने की ये चीजें

Natural Ozempic: अगर आप भी वजन घटाना चाहते हैं तो सेहत को नुकसान पहुंचा सकने वाली दवाइयों से बेहतर अपने खानपान को बेहतर करके वेट लॉस कर सकते हैं. यहां जानिए वो कौनसे फूड्स हैं जो वजन कम करने में मदद करते हैं और नेचुरल ओजेम्पिक की तरह असर दिखाते हैं.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Nov 12, 2025 11:24
Natural Ozempic
इन चीजों को खाने पर कम होने लगेगी बाहर लटकती तोंद. Image Credit - Pexels

Ozempic Foods: बाजार में ओजेम्पिक जैसी ना जाने कितनी दवाएं मिलती हैं जिन्हें खाने पर वजन कम हो सकता है. लेकिन, ये दवाएं सेहत को लॉन्ग टर्म में नुकसान पहुंचा सकती हैं और इसीलिए वजन घटाने की कोशिश में लगे लोगों को अक्सर सलाह दी जाती है कि वे इन दवाओं के सेवन से बेहतर नेचुरल तौर पर वेट लॉस (Weight Loss) करने की कोशिश करें. इसीलिए हॉलिस्टिक मेडिकल डॉक्टर स्नेहल अदसुले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ऐसे फूड्स का जिक्र कर रही हैं जो ओजेम्पिक को मिमिक करती हैं, यानी इन चीजों का असर बिल्कुल ओजेम्पिक की ही तरह होगा और वजन कम होने लगेगा. डॉ. स्नेहल अदसुले ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. अगर आप भी मोटापे और हर दिन बड़ी होती तोंद से परेशान हैं तो यहां जानिए वजन कम करने के लिए किन चीजों को खाया जा सकता है.

वजन कम करने के लिए नेचुरल ओजेम्पिक | Natural Ozempic For Weight Loss

आंवला – विटामिन सी और फाइबर से भरपूर आंवला (Amla) ब्लड शुगर लेवल्स को स्टेबल रखता है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं.

---विज्ञापन---

चिया सीड्स – सोल्यूबल फाइबर से भरपूर चिया सीड्स जैल लाइक सब्सटैंस क्रिएट करते हैं जिससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है.

शकरकंदी – पोषण से भरपूर शकरकंदी में स्लो-डाइजेस्टिंग कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं जो आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस करवाते हैं. इनसे पेट तो भरा ही रहता है साथ ही वजन कम होने में मदद मिलती है सो अलग.

---विज्ञापन---

ओट्स – फाइबर से भरपूर ओट्स शरीर में ऐसे हार्मोन रिलीज करते हैं जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखते हैं.

अंडे– प्रोटीन से भरपूर अंडे भूख वाले हार्मोन्स को कम करते हैं. इससे एक्सेस इटिंग नहीं होती. इसके साथ ही, अंडे की सफेदी ब्लड शुगर को कम करने में मददगार होती है.

पनीर – वेट लॉस के लिए पनीर को डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. पनीर प्रोटीन और हेल्दी फैट्स से भरपूर होता है. इससे भूख रेग्यूलेट होती है और शरीर को एनर्जी भी मिलती है.

दाल – प्लांट बेस्ड प्रोटीन से भरपूर दाल हंगर हार्मोन को कम करती है. इससे ब्लड शुगर भी स्टेबल रहती है और मेटाबॉलिज्म दुरुस्त होता है सो अलग.

अंकूरित मूंग – प्रोटिन से भरपूर स्प्राउट्स हंगर हार्मोन्स को कम करते हैं. ब्लड शुगर मैनेजमेंट (Blood Sugar Management) में भी स्प्राउट्स असरदार होता है. इससे शरीर को नेचुरल एंजाइम्स मिलते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं.

सेब – पेक्टिन फाइबर से भरपूर सेब में वॉटर कंटेंट भी अच्छीखासी मात्रा में होता है. सेब खाने पर ब्लड शुगर स्टेबल रहती है और इससे दिमाग ट्रिक होता है और उससे पेट भरा हुआ महसूस होता है सो अलग.

यह भी पढ़ें – पेशाब कम आ रहा है तो क्या करें? यहां जानिए पेशाब से जुड़ी यह दिक्कत किस बीमारी की वजह हो सकती है

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 12, 2025 11:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.