Double Dates: मॉडर्न डेटिंग में अक्सर ही तरह-तरह के डेटिंग टर्म्स सुनने को मिलते हैं तो कभी नए डेटिंग ट्रेंड्स टॉक ऑफ द टाउन बन जाते हैं. ऐसे में आपने डबल डेट्स के बारे में भी सुना होगा. डबल डेट मतलब एक कपल (Couple) दूसरे किसी कपल के साथ डेट पर जाता है. आपस में लड़कियां दोस्त हो सकती हैं या फिर उनके पार्टनर दोस्त हो सकते हैं, और हो सकता है कि वे चारों ही दोस्त हों. टिंडर’स इयर इन स्वाइप 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, डबल डेट का ट्रेंड (Double Date Trend) बढ़ता जा रहा है और लड़कियां इस ट्रेंड को ज्यादा पसंद कर रही हैं.
लड़कियों को क्यों अच्छी लगती हैं डबल डेट्स
जब आप किसी दूसरे कपल के साथ डेट्स पर जाते हैं तो आपको एक नया पॉइंट ऑफ व्यू जानने का मौका मिलता है. आपको नए पर्सपेक्टिव्स को जानने और समझने का मौका मिलता है. आपको अपने पार्टनर का दूसरे लोगों के सामने क्या व्यवहार है और किस तरह वह आपको ट्रीट करता है या दूसरे लोगों से आपके सामने किस तरह का व्यवहार रखता है उसके बारे में आप बेहतर तरह से समझ पाते हैं.
यह भी पढ़ें – Year Ender Special: 2025 में इन 5 डेटिंग ट्रेंड ने जीता सबका दिल, बदल गया प्यार जताने का तरीका
अक्सर होता यह है कि पार्टनर अकेले में तो बेहद प्यार से रहता है लेकिन किसी और के सामने धौंस जमाने की कोशिश पर उतारु होता है. इस तरह के व्यवहार को डबल डेट्स पर पहचाना जा सकता है. वहीं, दूसरा कपल अगर आपका दोस्त है तो एक दोस्त के पॉइंट से भी आपको समझ आता है कि वह आपको या आपके पार्टनर के व्यवहार और आपसी प्यार को किस तरह देखता है. इस तरह की चीजें आपको अपने रिलेशनशिप (Relationship) को बेहतर करने में मदद कर सकती हैं.
लड़कियों को बातें करना अच्छा लगता है. ऐसे में पार्टनर के बारे में वे डबल डेट पर खुलकर बात कर पाती हैं. डबल डेट्स पर कपल्स अक्सर ही एकदूसरे के लिए क्या फील करते हैं वो सब कहते हैं जो सुनना लड़कियों को अच्छा लगता है. वहीं, लड़कियां अपने पार्टनर को लेकर दूसरी लड़की से काफी कुछ कह पाती हैं, दूसरे कपल की रिलेशनशिप के बारे में सुन पाती हैं और घर आकर अपने पार्टनर से यह सब डिस्कस कर सकती हैं. इससे कपल्स को बात करने का अच्छा टॉपिक भी मिल जाता है.
ज्यादा लोगों में मजा आता है
कपल्स एकसाथ भी फन कर सकते हैं, बाहर पार्टी वगैरह कर सकते हैं, लेकिन ज्यादा लोगों के साथ मजा कई गुना बढ़ जाता है. अपने सिंगल दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाया जाए तो उनके साथ रिलेट करना मुश्किल होता है और वे भी आप दोनों की परेशानियों और नजदीकियों से खुद को रिलेट नहीं कर पाते हैं. लेकिन, डबल डेट्स में अगर बाहर घूमने का या पार्टी करने का प्लान बनाया जाए तो आप एकदूसरे से रिलेट कर पाते हैं, कपल्स वाली एक्टिविटीज कर सकते हैं, एकदूसरे को समझ पाते हैं और नई मेमोरीज बना सकते हैं.
दिक्कतें भी आ सकती हैं
डबल डेट्स के बारे में सोचकर अच्छा तो लगता है लेकिन इनमें कुछ दिक्कतें भी आ सकती हैं. अगर एक कपल एकसाथ बेहद खुश दिख रहा है और दूसरा खुश नहीं है तो चीजें ऑकवर्ड हो सकती हैं. वहीं, कपल्स एकदूसरे को देखकर इंसेक्योर हो सकते हैं, जलन की भावना महसूस हो सकती है और ऐसा लग सकता है कि ये दोनों हम से इतने अलग क्यों हैं. कई बार व्यक्ति दूसरे कपल को देखकर अपने पार्टनर और दूसरे व्यक्ति के पार्टनर के बीच तुलना करने लगता है. हो सकता है कि डबल डेट के बाद चीजें सुलझने के बजाय और उलझ जाएं.
यह भी पढ़ें – प्यार में कैसा फील होता है? ये 5 संकेत बताते हैं कि आपको Pyar हो गया है










