Durga Puja 2022 Makeup Tips: आजकल मेकअप करना ज्यादातर हर महिला पसंद करती है। इसलिए लेडीज आए दिन तरह -तरह के मेकअप ट्राई भी करती रहती हैं। दुर्गा पूजा की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में महिलाएं ऑउटफिट सिलेक्शन से लेकर मेकअप के चुनाव में जुटी हुई नजर आ रही हैं।
फेस्टिव सीजन में महिलाएं दुर्गा पूजा से लेकर दिवाली तक हर त्यौहार में बेहद आकर्षक दिखना चाहती हैं। विशेषकर दुर्गा पूजा के लिए लेडिज अपने ऑउटफिट के हिसाब से ही मेकअप का चुनाव करना पसंद करती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए दुर्गा पूजा के लिए कुछ सिंपल से मेकअप टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप फेस्टिव सीजन के दौरान चांद जैसी खूबसूरत नजर आएंगी।
ग्लॉसी मेकअप का करें चुनाव (Glossy Makeup Look For Durga Puja)
दुर्गा पूजा के लिए अगर आपके ऑउटफिट का रंग हल्का है तो आप मेकअप के लिए भी हल्के रंग के मेकअप का चुना करें। आप अपनी लुक को डिफाइन करने के लिए पिंक के किसी हल्के रंग का चुनाव करें। इससे आपका मेकअप लुक ऑउटफिट को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देगा। आप अपने मेकअप को कंप्लीट और फ्रेश दिखाने के लिए लिप ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ट्राई करें न्यूड मेकअप (Nude Makeup Look For Durga Puja)
अगर आप हमेशा नो-मेकअप लुक को कैरी करना पसंद करती हैं तो आप मेकअप के लिए कलर शेड का चुनाव करते समय अपने स्किन टोन को जरूर ध्यान में रखें। न्यूड मेकअप को ब्राइट और बोल्ड कलर के आउटफिट के साथ कैरी करें। इससे आप देखने में बेहद क्लासी दिखाई देंगी।
अभी पढ़ें – Lemon Tea Health Benefits: रोजाना पीएं नींबू की चाय, इन 5 बीमारियों को मिलेगी मात
मेकअप में शामिल करें रेड कलर (Red Bold Makeup Look For Durga Puja)
रेड कलर का रेड बोल्ड मेकअप बहुत आई-कैचिंग दिखाई देता है। ऐसे में आप मेकअप को फाइनल टच देने के लिए बड़ी साइज की बिंदी भी लगा सकती हैं। अगर आप रेड कलर की लिपस्टिक लगा रही हैं तो अपने आई मेकअप को ब्राउन रखें। इससे आपकी लुक बेहद खिलकर नजर आएगी। आप रेड लिपस्टिक शेड का चुनाव अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही करें। इसके साथ ही आई मेकअप को भी थोड़ा हल्का ही रखें।
अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें