---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Travel Destination: सपनों जैसी शादी चाहिए? इन 5 विदेशी लोकेशनों से बेहतर कुछ नहीं

आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का काफी ज्यादा ट्रेंड चल रहा है, जिसके चलते लोग अपनी शादी बाहर पहाड़ों पर करना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं और अपनी शादी के लिए किसी सुंदर सी डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो आइए जानते हैं कुछ खास जगहों के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 2, 2025 13:43

Travel Destination: डेस्टिनेशन वेडिंग करने का मन किसका नहीं करता! आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसकी शादी ग्रैंड हो। इसके लिए लोग अलग-अलग जगहों पर जाकर शादी करते हैं और उस खास पल को और भी ज्यादा खुशनुमा और यादगार बना देते हैं। यह पल सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के लिए ही नहीं, बल्कि आए हुए मेहमानों के लिए भी काफी यादगार हो जाता है। अगर आपकी भी शादी की तारीख आने में कुछ ही महीने हैं और आप भी कहीं बाहर जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कुछ रोमांटिक जगहों के बारे में।

अमाल्फी कोस्ट, इटली

Image Source Twitter

इटली का यह समुद्री किनारा अपनी नैचुरल सुंदरता और रोमांटिक वाइब के लिए काफी जाना जाता है। पहाड़ों के किनारे बसे खूबसूरत गांव, नीला समंदर और क्लासिक इटालियन आर्किटेक्चर इसे एक परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन बनाते हैं। आप चाहें तो अपनी शादी के लिए इस जगह का चुनाव कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

सैंटोरिनी, ग्रीस

Image Source Twitter

सफेद और नीले घरों वाला यह द्वीप सूर्यास्त के समय बेहद सुंदर दिखता है। यह जगह कपल्स के लिए बेस्ट है, खासकर जो एक सिंपल, एलीगेंट और सीनिक वेडिंग चाहते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो यहां आने का सोच सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Travel Destination: अगस्त में छुट्टियां हैं? ये 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन बना देंगे आपकी ट्रिप यादगार

---विज्ञापन---

बाली, इंडोनेशिया

Image Source Twitter

बाली अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ट्रॉपिकल वाइब्स और आध्यात्मिक शांति के लिए जाना जाता है। बीच वेडिंग से लेकर जंगल के बीच शादी बाली में हर स्वाद के लिए कुछ न कुछ खास है। यह जगह वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए एकदम बेस्ट मानी जाती है।

लेक कोमो, इटली

Image Source Twitter

लेक कोमो रोमांस और शाही अनुभव का संगम है। यहां के प्राचीन महल, झील के किनारे के व्यू और इटालियन लग्जरी आपकी शादी को एक यादगार अनुभव बना सकते हैं।

पेरिस, फ्रांस

Image Source Twitter

पेरिस ‘लव सिटी’ के नाम से जाना जाता है। पेरिस में शादी करना हर कपल का सपना होता है। अगर आपका बजट अच्छा है तो आप यहां आकर अपनी शादी रचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Travel Destination: इस बार की छुट्टियों में कुछ खास चाहते हैं? ये रिसॉर्ट्स हैं आपके लिए परफेक्ट

First published on: Aug 02, 2025 01:43 PM

संबंधित खबरें