---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Travel Destination: शादी के बाद घूमने की सोच रहे हैं? इन जगहों पर यादें बन जाएंगी खास

Travel Destination: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि यह सोचते रहते हैं कि शादी के बाद किस जगह घूमने जाएं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं भारत की ऐसी जगहों के बारे में जहां आप जाने का सोच सकते हैं. साथ ही अपने पलों को यादगार बना सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 5, 2025 19:10
Honeymoon Destinations India
इन जगहों पर मिलेगा स्वर्ग जैसा अनुभव. Image Source Freepik

Travel Destination: शादी के बाद हर कपल के मन में सबसे पहला ख्याल आता है हनीमून कहां मनाएं? बहुत से लोग लंबे समय तक इस सोच में रहते हैं कि कौन-सी जगह रोमांटिक होने के साथ बजट-फ्रेंडली भी हो. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ ऐसी ही कोई जगह ढूंढ रहे हैं, जहां खूबसूरती, शांति और यादगार पल तीनों मिलें, तो आइए जानते हैं भारत की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में, जहां आप हनीमून ट्रिप को बना सकते हैं खास और यादगार. इसके साथ ही अपने पलों का खुल के मजा ले सकते हैं.

टॉप 5 घूमने की जगह | Top 5 Places To Visit

शिमला – मनाली

बर्फ से ढकी पहाड़ियां, पाइन के जंगल और ठंडी हवाएं शिमला और मनाली हनीमून कपल्स के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन हैं. आप यहां रोहतांग पास, सोलंग वैली, मॉल रोड और कुफरी जैसी जगहें घूम सकते हैं.

गोवा

अगर आप बीच लवर हैं, तो गोवा से बेहतर जगह नहीं. यहां के सनसेट व्यू, बीच शैक्स, और कैंडल लाइट डिनर आपके हनीमून को यादगार बना देंगे. आप कैलंगूट, बागा, और पालोलेम बीच पर रिलैक्स कर सकते हैं, साथ ही वॉटर स्पोर्ट्स का मजा भी ले सकते हैं. रात में बीच पर म्यूजिक और डांस का माहौल इसे और भी खास बना देता है.

केरल

हरियाली, बैकवाटर्स और हाउसबोट्स के साथ केरल एक स्वर्ग जैसा हनीमून डेस्टिनेशन है. अलप्पुझा (Alleppey) में हाउसबोट स्टे, मुन्नार की चाय बागानें आपको नेचर के बेहद करीब ले आते हैं.

ये भी पढे़ं-Skin Care: शादी में जानें से पहिले लगाएं ये उबटन, चेहरे को देगा फेशियल से भी दुगना ग्लो

कश्मीर

कश्मीर की खूबसूरती किसी परी कथा जैसी लगती है. यहां की झीलें, बर्फीले पहाड़ और फूलों की घाटियां हर कपल का दिल जीत लेती हैं. इसके साथ ही अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है.

अंडमान निकोबार द्वीप

यह जगह उन कपल्स के लिए परफेक्ट है जो प्राइवेसी और बीच पैराडाइज दोनों चाहते हैं. यहां के राधानगर बीच (Havelock Island) को एशिया का सबसे सुंदर बीच कहा जाता है. आप स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग और कोरल रीफ देखने का आनंद ले सकते हैं

ये भी पढे़ं-Dental Health: सिर्फ ब्रश ही नहीं, इन 5 तरह रखें अपने दांतों का खास ध्यान

First published on: Nov 05, 2025 07:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.