Diwali Cleaning Tips: ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने घर में दीमक की समस्या से परेशान रहते हैं. दीमक न सिर्फ फर्नीचर और लकड़ी के सामान को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि कभी-कभी लाखों रुपये के कीमती सामान को भी चुपचाप बर्बाद कर देती है. खासकर जब त्योहारों से पहले घर की सफाई और सजावट की तैयारी चल रही हो, तो यह समस्या और भी चिंता का विषय बन जाती है. अगर आप भी दीमक (Termite Control) से परेशान हैं और इस दिवाली चाहते हैं अपने घर को पूरी तरह साफ और सुरक्षित बनाना, तो इस बार सफाई के साथ-साथ कुछ खास घरेलू और आसान उपाय जरूर अपनाएं. ये उपाय न केवल दीमक को रोकने में मदद करेंगे, बल्कि भविष्य में दोबारा उसकी वापसी भी नहीं होने देंगे.
दीमक से इस तरह पाएं छुटकारा | Follow These Tips And Get Rid of Termites
नीम के तेल का करें इस्तेमाल
नीम का तेल (Neem Oil) काफी ज्यादा फायदेमंद होता है साथ ही नीम का तेल दीमक के खिलाफ एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय है. अगर आप दिवाली की सफाई कर रहे हैं तो इस दौरान लकड़ी के फर्नीचर, दरवाजे, अलमारी और अन्य प्रभावित जगहों पर नीम का तेल कॉटन की मदद से लगाएं. इसकी गंध और तत्व दीमक को दूर रखने में मदद करते हैं और दोबारा पनपने से रोकते हैं.
ये भी पढ़ें-Diwali 2025: दिवाली के लिए इस तरह सजाएं दीया, नहीं पड़ेगी महंगे डेकोरेटिव दीये खरीदने की जरूरत
बोरिक पाउडर का छिड़काव करें
बोरिक पाउडर (Boric Acid Powder) दीमक को खत्म करने में काफी असरदार होता है. इसे उन जगहों पर छिड़कें जहां दीमक ने घर बना रखा है जैसे लकड़ी की दरारें, पैनल्स, दीवार के कोने आदि. यह पाउडर दीमक के तंत्रिका तंत्र पर असर डालता है और उन्हें धीरे-धीरे खत्म कर देता है. जिससे दीमक वापस नहीं आती है. इसके साथ ही ध्यान रखें कि इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें.
ये भी पढ़ें-Diwali 2025: दिवाली पर सोच रही हैं क्या पहनें? खरीदें ये ट्रेंडिंग ऑउटफिट्स, तीसरी ड्रेस जीत लेगी आपका दिल










