---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Stains Remove Tips: साड़ियों से हटेगा जिद्दी से जिद्दी दाग! अपनाएं ये 3  DIY तरीके

Stains Remove Tips: अगर आपकी भी फेवरेट सिल्क की साड़ी में जिद्दी दाग लग गया है और इसे आप हटा नहीं पा रहे हैं, तो ड्राई क्लीन करवाने से अच्छा है आप घर पर ही आसान तरीको से हटाएं। इससे आपकी साड़ी की चमक भी बनी रहेगी और दाग भी आसानी से हट जाएगा। आइए जानते हैं कि इसके लिए आप किन-किन टिप्स को अपना सकते हैं?

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Mar 8, 2025 14:56
Stains Remove Tips
Stains Remove Tips

Stains Remove Tips: सिल्क की साड़ी कई महिलाओं के लिए खास होती है, क्योंकि कई बार ये पुरानी यादों, परंपरा और शान की भावनाओं को जगाती है। सिल्क की साड़ियां खासकर के पीढ़ियों से चली आ रही विरासत मानी हैं। इसकी सुंदरता को बनाए रखने के लिए ध्यान देने की जरूरत होती है और उन्हें दाग से सुरक्षित रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। कई बार इन किमती साड़ियों पर तेल के दाग या फिर कई तरह के जिद्दी दाग लग जाते हैं, जिसे हटाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इन किमती साड़ियों की चमक वापस लाने के लिए आप घर पर ही कुछ  DIY तरीके अपना सकते हैं, जिससे साड़ियों पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग भी हट सकते हैं।

हल्का साबुन घोल

इन दागों को हटाने के लिए लिए, ठंडे पानी में हल्का लिक्विड साबुन मिलाकर एक साबुन घोल तैयार करें। अब घोल में एक साफ कपड़ा भिगोएं और दाग वाले जगह पर धीरे से रगड़े, लेकिन रेशों को नुकसान से बचाने के लिए जोर से रगड़ने से बचें। इसके बाद साबुन के को हटाने के लिए ठंडे पानी से धो लें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- इम्यूनिटी को कमजोर बनाती हैं ये 3 चीजें, डॉक्टर से जानें क्या खाएं, क्या नहीं?

---विज्ञापन---

बेकिंग सोडा

साड़ियों पर लगे दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा, कॉर्नस्टार्च या टैल्कम पाउडर जैसा सोखने वाला पाउडर लगाएं। दाग पर पर्याप्त मात्रा में पाउडर छिड़कें और इसे कई घंटों या रात भर लगा रहने दें, ताकि पाउडर तेल को सोख ले। फिर कपड़े से दाग को हटाने के लिए मुलायम ब्रश या कपड़े से धीरे से पाउडर को हटाएं।

कोल्ड वाटर रिंस

पाउडर वाले टिप्स को अपनाने के बाद हुए तेल को हटाने के लिए दाग वाले जगह को ठंडे पानी से धोएं। दाग वाले जगह को नल के नीचे रखें ताकि पानी के छींटे से ये दाग आसानी से हट सके। ठंडा पानी बहुत जरूरी है, क्योंकि गर्म पानी दाग को जमा सकता है, जिससे इसे हटाना मुश्किल हो जाता है।

ये भी पढ़ें- बेटाइम नींद आना इस बीमारी के संकेत, आजमाएं ये 5 टिप्स

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Mar 08, 2025 02:56 PM

संबंधित खबरें