---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

आपको कैसे पता चलेगा कि दोस्ती कब खत्म हो रही है? Ankur Warikoo ने बताया ये 5 साइन दिखने लगते हैं

Signs Your Friendship Is Ending: दोस्ती रिलेशनशिप नहीं होती जिसे एक वक्त पर खत्म कर दिया जाए, लेकिन दोस्त का व्यवहार आपको बता देता है कि अब शायद यह दोस्ती पहले की तरह नहीं रही है. यहां जानिए कौन से साइन बताते हैं कि दोस्ती खत्म होने वाली है.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Dec 28, 2025 09:38
Friendship
जानिए कैसे पता चलता है कि दोस्ती खत्म हो रही है. Image Credit- Pexels

Friendship: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो तभी निभाया जा सकता है जब व्यक्ति उसे निभाना चाहता है. पक्की दोस्ती में एक बार अगर दरार आ जाए तो उसे भरना मुश्किल होता है और अगर यह दरार वक्त के साथ गहरी होती जाए तो समझ आ जाता है कि दोस्ती अब खत्म हो गई है. एंटरप्रिन्योर, लेखक और एजुकेटर अंकुर वारिकू अपने सोशल अकाउंट से अक्सर ही अलग-अलग तरह के जानकारी वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं. अपने ऐसे ही एक वीडियो में अंकुर ने बताया है कि जब कोई दोस्ती खत्म (Friendship End) होने वाली है तो कौन से 5 साइन दिखने लगते हैं. आप भी जानिए कैसे पता चलेगा कि दोस्ती अब ज्यादा दिन टिकेगी नहीं और खत्म होने को है.

ये 5 साइन बताते हैं कि दोस्ती खत्म होने वाली है

प्लान कैंसिल होना – आप अक्सर देखते हैं कि आखिरी मूमेंट पर ही आपका दोस्त अक्सर ही प्लान कैंसिल कर देता है. ऐसा एक बार होता है, फिर दो बार, फिर तीन बार और बस होता चला जाता है.

---विज्ञापन---

सिर्फ मुश्किल में बात करना – अब आपकी और आपके दोस्त की बात अच्छे पलों में नहीं होती बल्कि सिर्फ उन पलों में होती है जब आपका दोस्त किसी तरह की मुसीबत में होता है. वहीं, अगर आप मुसीबत में हो तो आपका दोस्त (Friend) हमेशा ही गायब रहेगा मगर जब उसकी जिंदगी में कुछ डांवाडोल हो जाता है तो वो एकदम से बात करने आता है.

वह आपके सीक्रेट्स नहीं रखता – जिस दोस्त के सामने आप अपने दिल के दर्द बयां करते हैं वो उन सीक्रेट्स को भी गॉसिप की तरह लोगों को बताता है. आपकी परेशानी सभी के लिए एक दिलचस्प कहानी बन जाती है.

---विज्ञापन---

आपके लिए जो जरूरी है उन्हें याद नहीं रहता – आपका जन्मदिन, प्रोमोशन या आपसे जुड़ी छोटी-बड़ी यादें आपके दोस्त को अब याद नहीं रहतीं, जो जरूरी लगती थीं और अब नहीं लगतीं.

छोटी गलतियां और बड़े झगड़े – आपके और आपके दोस्त की छोटी-छोटी गलतियां अब बड़े झगड़ों में बदल जाती हैं. आप अक्सर ही एकदूसरे से लड़ने लगे हैं.

अंकुर वारिकू कहते हैं कि आगर आपके और आपके दोस्त के बीच भी यही सब हो रहा है तो यह दोस्ती दोस्ती नहीं है, अब आपको आगे बढ़ जाना चाहिए. ये क्लियर साइन हैं कि आपकी दोस्ती अब खत्म होने वाली है या शायद काफी पहले ही हो गई है.

यह भी पढ़ें – कैसे पता चलेगा कि कोई आपको पसंद करता है? ये 7 साइन कर देंगे कंफर्म

First published on: Dec 28, 2025 09:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.