Signs of Emotionally Dependency: प्यार एक खूबसूरत अहसास है जिसके बारे में कहा जाता है कि प्यार किया नहीं बस हो जाता है और कुछ हद तक ये सही भी है। कई बार तो हमें प्यार हो जाता है लेकिन हमें पता तक नहीं चलता। हालांकि जब किसी व्यक्ति को प्यार होता है तो उसके चाल-चलन में कई तरह के बदलाव आते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि व्यक्ति सामने वाले इंसान से भावनात्मक रूप से कनेक्ट होता है और उसे वो प्यार समझ बैठता है। ऐसे में आज हम आपको 6 ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपके और आपके पार्टनर के बीच प्यार है भी या नहीं या फिर आप आप एक दूसरे पर इमोशनली डिपेंडेंट हैं।
पार्टनर को खोने का डर
जब व्यक्ति अपने पार्टनर पर इमोशनली डिपेंडेंट होता है तो उसे हर पल डर बना रहता है कि कहीं उसका पार्टनर उसे छोड़कर न चले जाए। ऐसे में व्यक्ति अपने रिश्ते को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाता है।
ये भी पढ़ें- Breadcrumbing क्या है? 5 संकेत से करें अपने रिश्ते की पहचान
पार्टनर के बिना जिंदगी व्यर्थ लगना
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके पार्टनर के बिना आपकी जिंदगी बोरिंग है और या फिर उनके जाने के बाद आप जी नहीं पाएंगे। तो ये बताता है कि आप अपने पार्टनर पर इमोशनली डिपेंडेंट हैं।
बात न होने पर एंग्जाइटी होना
जब किसी दिन आपके पार्टनर से आपकी बात नहीं हो पाती है तो आप परेशान और चिंतित हो जाते हैं। आपको एंग्जाइटी होने लगती है जिसके कारण आप अपने पार्टनर को कई कॉल और मैसेज कर देते हैं और जवाब न आने पर आपको लगता है कि वो आपसे प्यार नहीं करते हैं।
बार-बार प्यार का इजहार
अगर आप भी अपने पार्टनर से बार-बार पूछते हैं कि वो आपसे प्यार करते हैं कि नहीं तो ये भी बताता है कि आपको उनसे प्यार नहीं है बल्कि आप उनके साथ सिर्फ इसलिए है क्योंकि आपको अपने पार्टनर को खोने से डर लगता है।
इनसिक्योर होना
जब आप अपने पार्टनर को किसी और से बात करते हुए देखते हैं तो आपको बुरा लगता है और साथ में जलन महसूस होती है। आपको इनसिक्योरिटी होने लगती है कि कहीं वो आपको सामने वाले व्यक्ति के लिए छोड़ न दें।
पूरी तरह से पार्टनर पर निर्भर होना
अगर आप हर समय अपने पार्टनर के बारे में सोचते रहते हैं और इसके चलते आप अपना ख्याल रखना भूल जाते हैं और साथ में आप अपने पार्टनर के लिए अपनी पसंद नापसंद को भी इग्नोर करते हैं तो ये भी इमोशनली डिपेंडेंट होने का साइन है।
ये भी पढ़ें- स्पेशल क्वालिटी वाले पार्टनर की कर रहे हैं तलाश, कहीं आप भी तो नहीं हैं Relationship Shopping में इन्वॉल्व?