---विज्ञापन---

Shahi Tukada Recipe: मीठे के हैं शौकीन तो ब्रेड से बनाएं रबड़ी शाही टुकड़ा, जानें विधि

Shahi Tukada Recipe: मीठा खाने का शौकीन तो हर कोई होता ही है, लेकिन मीठे में कुछ अलग मिल जाए, तो बात ही क्या। अक्सर लोग आलस करते हैं और बाजार में बनी मिठाईयों का सेवन करते हैं, जो सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक होती है। इसलिए आज हम आपके लिए बेहद आसान सी […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 25, 2023 15:04
Share :
Shahi Tukada Recipe
Shahi Tukada Recipe

Shahi Tukada Recipe: मीठा खाने का शौकीन तो हर कोई होता ही है, लेकिन मीठे में कुछ अलग मिल जाए, तो बात ही क्या। अक्सर लोग आलस करते हैं और बाजार में बनी मिठाईयों का सेवन करते हैं, जो सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक होती है।

इसलिए आज हम आपके लिए बेहद आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं, जिससे बनाने में आपका ज्यादा टाइम भी नहीं जाएगा और इससे आपको स्वाद भी मिलेगा और ये आपकी सेहत को भी नुकसान नहीं देगी।

---विज्ञापन---

जी हां, हम बात कर रहे हैं ब्रेड से बनने वाले स्वादिष्ट ‘शाही टुकड़े’ की, जो कम मेहनत में बनने वाला एक टेस्टी डिजर्ट है। इसलिए आज हम आपको इसकी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो बहुत ही आसान है।

और पढ़िए – Tandoori Dhokla Recipe: वीकेंड पर बनाएं टेस्टी और हेल्दी स्नैक, टाई करें तंदूरी ढोकला रेसिपी

---विज्ञापन---

शाही टुकड़ा बनाने के लिए ये है जरूरी सामग्री

घर पर शाही टुकड़ा बनाने के लिए आपको सफेद ब्रेड, देसी घी या ऑलिव ऑयल, चीनी और पानी और खूशबू के लिए इलाइची। साथ ही दूध, चीनी और ड्राई फ्रूटस से रबड़ी बनानी है।

ये है शाही टुकड़ा बनाने की आसान वि​धि

शाही टुकड़ा बनाने के लिए आपको सबसे पहले सफेद ब्रेड लेना है और इसे किनारे से काट लेना है। इसके बाद ब्रेड को तिकोना या फिर चौकोर आकार में काट लें और फिर एक ब्रेड में से 2 या 4 टुकड़े कर लें।

इसके बाद एक कड़ाही में घी गर्म कर लें और ब्रेड को अच्छे से फ्राई कर लें। इसके बाद एक पैन में पानी और चीनी लें लें और इसकी चाशनी तैयार करें। (इसके लिए आपको पतली चाशनी बनानी है) चाशनी के तैयार होने के बाद आप इसमें इलायची पाउडर मिक्स कर दें।

और पढ़िए – Makhana Dosa Recipe: पौष्टिकता से भरपूर है ये नाश्ता, जानें मखाना डोसा की रेसिपी

इसके बाद एक पैन में दूध, शुगर फ्री और केसर डालकर उबाल लें। साथ ही आप इसमें छोटी-छोटी किशमिश और काजू भी डाल लें। जैसे ही आपको लगे कि दूध रबड़ी जैसे हो गया है, तो गैस को बंद कर दें और फिर इसे ठंडा होने दें।

इसके बाद सभी शाही टुकड़ो को चाशनी में डाल दें और एक प्लेट में इन्हें निकालकर रख लें। इसके बाद ब्रेड के चाशनी में डूबे टुकड़ों पर थोड़ी रबड़ी लगा लें और फिर इसे ठंडा होने दें। इसके बाद आप इस पर ड्राई फ्रूट डालकर कर इसे सर्व कर सकते हैं।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 22, 2023 06:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें