---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Salt Water Bath Benefits: नमक के पानी से नहाने के क्या फायदे हैं?

Namak Ke Pani Se Nahana: पानी में नमक डालकर नहाने पर शरीर पर कैसा असर होता है और यह सेहत और स्किन के लिए किस-किस तरह से फायदेमंद हो सकता है, जानिए यहां.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 12, 2025 13:01
Salt Water Bath Benefits
पानी में नमक डालकर नहाने से क्या फायदा होता है? Image Credit - AI

Benefits Of Salt Bath: पैरों में दर्द होता है तो अक्सर सलाह दी जाती है कि नमक वाले पानी में पैर डालकर बैठ जाओ तो तकलीफ दूर हो जाएगी. वहीं, बालों के वैवी टेक्सचर को निखारने के लिए भी कई बार नमक वाले पानी को बालों पर छिड़का जाता है. लेकिन, क्या नमक वाले पानी से नहाना (Namak Wale Pani Se Nahana) भी फायदेमंद होता है? असल में नमक वाला पानी मसल्स में होने वाले दर्द को कम कर सकता है, इससे रिलैक्सेशन आती है और स्किन की हेल्थ बेहतर हो सकती है. अगर आप भी पानी में नमक डालकर नहाने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां जानिए नमक वाले पानी से नहाने (Salt Water Bath) से स्किन और सेहत पर कैसा असर होता है और नमक वाले पानी से नहाने का सही तरीका क्या है.

यह भी पढ़ें- आटे में इस एक चीज को मिलाकर लगा लिया फेस पैक तो निकल जाएगी त्वचा की गंदगी, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने शेयर किया नुस्खा

---विज्ञापन---

नमक वाले पानी से नहाने के फायदे

मसल्स और जोड़ों को मिलता है आराम – हड्डियों और मसल्स की तकलीफ कम करने के लिए नमक वाले पानी से नहाया जा सकता है. नमक के पानी से नहाने पर इंफ्लेमेशन कम होती है.

थकान कम होती है – अगर दिनभर थककर घर आए हैं तो गर्म पानी में नमक डालकर नहा सकते हैं. पानी में नमक डालकर नहाने पर शरीर की थकान कम होने लगती है.

---विज्ञापन---

शरीर से उतरती है गंदगी – नमक के पानी से नहाने पर शरीर पर जमी डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) हटने लगती हैं. इससे त्वचा एक्सफोलिएट होती है और गंदगी छूटकर निकलने से पहले से ज्यादा साफ और निखरी हुई नजर आती है.

एंजाइटी भी होती है कम – ना सिर्फ तनाव बल्कि एंजाइटी को कम करने में भी नमक वाले पानी से नहाने के फायदे नजर आते हैं. इसमें अगर एसेंशियल ऑयल डाल दिया जाए तो इसका प्रभाव और ज्यादा बढ़ जाता है.

नींद अच्छी आती है – शरीर को रिलैक्स्ड महसूस हो इसके लिए नमक वाले पानी से नहाया जाता है. अगर आपको चैन की नींद लेनी है तो पानी में नमक डालकर नहा लीजिए. हल्के गर्म पानी में नमक डालकर नहाने पर बेहद गहरी नींद आती है.

स्किन की इरिटेशन कम होती है – जिन लोगों को स्किन पर इरिटेशन ज्यादा होती है या एक्जेमा की दिक्कत हो उनके लिए पानी में नमक डालकर नहाना फायदेमंद हो सकता है. पानी में सी सॉल्ट (Sea Salt) डालकर नहाने पर खुजली कम हो सकती है.

कैसे तैयार करें नमक वाला पानी

  • नहाने के लिए नमक वाला पानी तैयार करने के लिए टब या बाल्टी में गर्म पानी भर लें.
  • इस पानी में 2 चम्मच नमक या सी सॉल्ट डाल लें.
  • पानी में नमक घुल जाए तो इस पानी से नहाएं.
  • नहाने के बाद त्वचा पर मॉइश्चरचाइर लगाना ना भूलें.

हफ्ते में कितनी बार नमक वाले पानी से नहाना चाहिए

आप हफ्ते में 2 से 3 बार नमक वाले पानी से नहा सकते हैं. इसके अलावा जब भी शरीर में दर्द हो या जरूरत महसूस हो तो नमक वाले पानी से नहाया जा सकता है.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

यह भी पढ़ें – नाभि पर कौन सा तेल लगाना सबसे अच्छा है? एक्सपर्ट ने बताया किस ऑयल की 2 बूंदों से हट जाएंगे चेहरे के दाने

First published on: Oct 12, 2025 01:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.