राशा थडानी अपनी फिल्म और अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती हैं। 20 साल कि स्टार अपनी पहली फिल्म आजाद की रिलीज के बाद से ही बॉलीवुड के दिलों की धड़कन बन गई हैं, लेकिन इस बार उन्होंने फिल्मफेयर के नए कवर लुक ने लोगों का दिल जीत लिया है। राशा थडानी ने अपनी फ्रेश स्किन, धनुषाकार भौहें, ढेर सारे मस्कारा से भरी लहराती पलकों, गुलाबी ब्लश, सिल्वर हाइलाइटर और गालों पर एक कंटूर, और एक न्यूड लिपस्टिक के साथ एक ग्लैमर लुक में सज-धज कर कवर गर्ल स्टाइल में एंट्री ली थी।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
बालों का स्टाइल
राशा के बालों का स्टाइल उनके लुक पर काफी मैच कर रहा था। राशा ने बीच की मांग निकालकर लहराते हुए मैसि लुक दिया। इससे उनके चेहरे को सही ढंग से फ्रेम करने के लिए अस्त-व्यस्त तरीके से खुला छोड़ा गया था। राशा थडानी की कम से कम चमक और बिखरे बाल उनके लुक को पूरा कर रहा था।