---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

कौन है राशा थडानी की प्रेरणा, इंटरव्यू में किया खुलासा

अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी काफी चर्चा में है। उनकी फिल्म आजाद फिल्म के आने के बाद पूरे बॉलीवुड में सबकी पसंदीदा बनी हुई है। लेकिन सवाल ये भी उठता है कि राशा किसे अपनी प्रेरणा मानती हैं?

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Mar 22, 2025 11:30
Rasha Thadani
Rasha Thadani

अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल ही में आजाद फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू  में राशा ने बताया कि कैसे उनकी मां उनकी प्रेरणा हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कौन सी फिल्में उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं और क्या वह भी कभी ऐसी फिल्में करते हुए करना चाहती हैं या नहीं।

राशा से उनकी मां रवीना की पसंदीदा फिल्में और डांस नंबर पूछे गए, तो उन्होंने अक्स, मोहरा, दूल्हे राजा और अंदाज अपना अपना के अलावा अखियों से गोली मारे गाने को अपना पसंदीदा बताया। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपनी मां की किसी फिल्म में खुद की कल्पना की है, तो उन्होंने जवाब दिया कि नहीं, मैं ऐसा नहीं कर सकती और मैं कर भी नहीं पाऊंगी।

---विज्ञापन---

राशा मां से लेती हैं प्रेरणा

इंटरव्यू में, रशा ने यह भी बताया कि कैसे उनकी मां उनसे दो साल छोटी थीं जब उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्हें बताया गया था कि उनके लिए यह बहुत आसान था, क्योंकि रवीना को वह समय याद है जब कोई वैनिटी वैन नहीं थी। राशा ने उन्हें प्रेरणा बताते हुए कहा कि मेरी मां ने खुद को आज जिस मुकाम पर पहुंचाया है, उसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। न केवल एक अभिनेत्री के रूप में उनकी यात्रा मुझे प्रेरित करती है, बल्कि वह मुझे एक व्यक्ति के रूप में भी प्रेरित करती हैं। वह हमेशा खुद को इतनी शालीनता और शान से संभालती हैं, चाहे कोई भी स्थिति हो। और सबसे अच्छी बात यह है कि वह हमेशा खुद जैसी ही रहती हैं।

ये भी पढ़ें- सुहाना खान ने अपनाया गौरी खान का लुक, लाखों की स्टाइलिश बैग के साथ आईं नजर

---विज्ञापन---

राशा को इस गाने में देखनी चाहती हैं माधुरी

हालांकि राशा रवीना द्वारा किए गए किसी भी काम को करने में संशय में हैं, लेकिन हो सकता है कि वह किसी और ऐक्टर के काम को फिर से बनाना चाहें। हाल ही में, IIFA ग्रीन कार्पेट पर बात करते हुए, माधुरी ने राशा की तारीफ की और कहा कि सबसे कम उम्र की लड़कियों में मुझे राशा थडानी पसंद हैं। उनका डांस बहुत ही शानदार है। जब उनसे पूछा गया कि अगर उनके मशहूर गाने एक दो तीन का रीमेक बनाया जाए, तो कौन सी युवा ऐक्टर को इसमें शामिल किया जा सकता है, तो माधुरी ने तुरंत राशा का नाम लिया।

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा 52 साल की उम्र में भी कैसे फिट? जानें एक्ट्रेस की डाइट का पूरा रूटीन

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Mar 22, 2025 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें