---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Raksha Bandhan: राखी की थाली को बनाएं त्योहार का स्टार, ये आइडियाज जरूर करें ट्राय

रक्षाबंधन आज यानि 9 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसी बहुत सी बहनें हैं जिन्हें राखी की थाली तैयार करने का काफी शौक होता है, जिसके लिए वे कुछ दिन पहले से ही सजावट करना शुरू कर देती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं राखी की थाली डेकोरेट करने के कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप भी आसानी से अपनी थाली सजा सकती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 9, 2025 06:35

Raksha Bandhan: त्योहार कोई भी हो, उत्साह पहले से ही शुरू हो जाता है। रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त 2025 यानि आज के दिन मनाई जाएगी, जिसके लिए बहनें अपने भाई के लिए राखी और अपने लिए कपड़ों की खरीदारी शुरू कर चुकी हैं। इसके साथ ही कुछ बहनें राखी की थाली डेकोरेट करने के लिए सामान भी खरीद चुकी हैं। अगर आप भी उन बहनों में से हैं जिन्हें राखी की थाली सजाने का बहुत शौक है और हर साल अलग-अलग तरीके से थाली सजाती हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे आइडियाज जिन्हें आप भी अपना सकती हैं। इसके साथ ही अगर आपको समय नहीं मिला तो आज के दिन ही आप लास्ट मिनट पर सुंदर सी राखी की थाल तैयार कर सकती हैं।

ऑर्गेनिक डेकोरेशन

Image Source Pinterest

---विज्ञापन---

आप चाहें तो राखी की थाली को ऑर्गेनिक तरीके से सजा सकती हैं। असली फूलों को तोड़कर थाली में चिपका सकती हैं। बड़े फूलों को थाली के किनारे पर चिपका के बीच में दिया, रोली और अच्छत की जगह बना सकती हैं। इससे आपकी थाली फूलों की तरह सुंदर और नैचुरल दिखेगी।

प्रिंटेड कागज या वेलवेट का उपयोग

थाली के बेस को सजाने के लिए आप प्रिंटेड कागज या वेलवेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे थाली को रिच और आकर्षक लुक मिलेगा। इसके साथ ही फिर इसमें आप मिठाई, रोली, अच्छत की जगह बना सकती हैं।

---विज्ञापन---

रिबन और गोटे से सजाएं

रिबन और गोटे का उपयोग कर आप थाली को बेहद खूबसूरत बना सकती हैं। आप थाली के किनारों पर इनका इस्तेमाल करें जिससे एक ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक मिलेगा। इसके साथ ही आप चाहें तो गोटे से ही रोली, मिठाई, अच्छत का स्टैंड बना सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: इस रक्षाबंधन अपनी भाभी को दें लुम्बा राखी की ये 5 ट्रेंडिंग डिजाइन्स, सब करेंगी तारीफ

पोम-पोम डेकोरेशन

रंग-बिरंगे पोम-पोम आजकल बहुत ट्रेंड में हैं। आप इन्हें थाली के चारों ओर लगाकर एक यूनिक और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। इसके साथ ही यह काफी साइज के आते हैं आप इनको हिसाब से उपयोग कर सकते हैं।

आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल

जैसे असली फूल सुंदर लगते हैं, वैसे ही आर्टिफिशियल फूल भी थाली की शोभा बढ़ा सकते हैं। तो अगर आप चाहें तो थाल को गोटा-पट्टी के साथ नकली फूलों को जोड़कर थाली को सजा सकते हैं।

पीले कपड़े और मोतियों से सजावट

आप थाली को चमकीले पीले कपड़े और सफेद मोतियों से भी सजा सकती हैं। इससे थाली बेहद आकर्षक लगेगी और लोग जरूर पूछेंगे कि यह कहां से खरीदी।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Decor: सेल्फी हो या फैमिली फोटो, इस बार रक्षाबंधन पर घर ऐसे सजाएं कि सब कहें WOW

First published on: Jul 24, 2025 02:35 PM

संबंधित खबरें