Rakshabandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार सभी भाई-बहन के लिए खास होता है। इस मौके पर सभी भाई-बहन चाहते हैं कि वे साथ रहें और एक साथ रहकर इस त्योहार को मनाएं। कई बार ऐसा होता है कि अपने करियर या फिर लाइफ में बिजी होने के कारण हम अपने भाई-बहनों से नहीं मिल पाते हैं। अगर आपका भाई भी आपसे दूर रहता है और आप उसे राखी या गिफ्ट भेजने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके लिए आप उन्हें ऑनलाइन राखी और गिफ्ट बुक करके आसानी से घर बैठे भेज सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपनी पसंद की राखी ऑनलाइन बुक करनी है और जिस पते पर उसे भेजना चाहते हैं, वहां भेज सकते हैं। आइए जानते हैं इसके लिए आप कहां से ऑनलाइन राखी बुक कर सकते हैं?
फ्लोवेराउरा
अगर आप अपने भाई को राखी भेजना चाहते हैं तो डिलीवरी के लिए फ्लोवेराउरा प्लेटफार्म सबसे अच्छा माना जाता है। यहां आपको एक से बढ़कर एक गिफ्ट ऑप्शन और राखी देखने को मिल जाएंगे। यहां पर आप अपने पसंद की राखी सलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद जहां पर आप राखी भेजना चाहते हैं वहां का पता डालें, ऑर्डर के लिए डेट सेलेक्ट करें और डिलीवरी के लिए ऑर्डर करें। आपको यहां पर अपने बजट के अनुसार राखी और गिफ्ट मिल जाएंगे।
Rakhi.com
Rakhi.com राखी खरीदने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हैं। आप इस वेबसाइट्स के माध्यम से भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी राखी भेज सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां से गिफ्ट हैंपर भी बिक कर सकते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से आप कहीं पर भी बैठकर अपने भाई को राखी भेज सकते हैं।
वॉयला
राखी डिलीवर कराने के लिए आप वॉयला वेबसाइट का भी इस्तेमाल आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद की राखी सेलेक्ट करें। इसके बाद आप जिस पते पर राखी भेजना चाहते है उसका डिटेल्स वेबसाइट पर शेयर करें और इसके बाद आप अपनी राखी बुक कर सकते हैं।