युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री से तलाक को लेकर काफी चर्चा में है। वहीं क्रिकेट टीम से इग्नोर लेग स्पिनर को लेकर भी इस समय सुर्खियों में हैं। उनको न तो वनडे टीम में जगह मिल रही है और न ही टी20 टीम में। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया से बाहर होने के बाद भी चहल की कमाई कम नहीं हुई है। आज भी उनकी कमाई करोड़ों में है। रिपोर्ट्स के अनुसार चहल की कुल नेटवर्थ 45 करोड़ रुपये है।
क्या है चहल की सैलरी
34 साल भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का गुरुग्राम में एक घर है, जो आलीशान घर की तरह दिखाई देता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चहल के इस घर की कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है। चहल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर है। बता दें कि उन्हें खेल कोटे से यह नौकरी मिली थी। उन्हें भारत सरकार से कितनी सैलरी मिलती है, इसका एग्जिट फिगर तो नहीं बताया जा सकता है, लेकिन एक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर को 4600 ग्रेड पे के हिसाब से मंथली 44900 से 1,42,400 के बीच सैलरी मिलती है।
ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष से वापसी के बाद Sunita Williams की मेंटल हेल्थ पर कितना पड़ा असर?
चहल के तलाक पर क्या होगा फैसला
आईपीएल के दौरान युजवेंद्र चहल की टीम में भागीदारी को देखते हुए, अदालत ने 20 मार्च 2025 यानि कि आज दोनों के रिश्ते पर फैसला करने का आदेश दिया है। इसके अलावा, दोनों के बीच एलिमनी को लेकर भी एक नया अपडेट आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को 4 करोड़ 75 लाख रुपये का स्थायी गुजारा भत्ता देने पर सहमति जताई थी, जिसमें से 2 करोड़ 37 लाख 55 हजार रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है, लेकिन बाकी की राशि अभी तक बाकी है।
वहीं, बार एंड बेंच वेबसाइट के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस केस में 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड भी माफ कर दिया है। हाईकोर्ट ने यह आदेश देते हुअ कहा कि पिछले ढाई साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और 4.75 करोड़ में सेटलमेंट की बातचीत भी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा 52 साल की उम्र में भी कैसे फिट? जानें एक्ट्रेस की डाइट का पूरा रूटीन