Air Purifier Features: जहरीली और दमघोंटू हवा आज के समय में हमारी सेहत के लिए एक गंभीर खतरा बन चुकी है. खासकर बच्चे, बुज़ुर्ग और एलर्जी (Allergy) या सांस की समस्या से जूझ रहे लोग इससे सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. ऐसे में अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए एयर प्यूरिफायर खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो सिर्फ ब्रांड या कीमत देखकर लेना काफी नहीं है. हवा को साफ और सांस लेने लायक बनाने के लिए एयर प्यूरिफायर में कुछ खास फीचर्स होना बहुत जरूरी है. तो आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से 3 बेसिक और जरूरी फीचर्स हैं, जिन पर एयर (Feature To See Before Buying Air Purifier) प्यूरिफायर खरीदते वक्त आपको सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
एयर प्यूरिफायर फीचर्स | Air Purifier Basic Feature
HEPA फिल्टर है जरूरी (HEPA Filter)
HEPA का मतलब है “High Efficiency Particulate Air” फ फिल्टर. यह 0.3 माइक्रोन तक के कणों (जैसे धूल, धुएं, PM2.5)
को 99.97% तक फिल्टर कर सकता है. इसके साथ ही अगर आपके घर में बच्चे, बुज़ुर्ग या अस्थमा के मरीज हैं, तो HEPA फिल्टर वाला प्यूरिफायर लेना बेहद जरूरी है
CADR (Clean Air Delivery Rate)
CADR बताता है कि एयर प्यूरिफायर एक मिनट में कितनी साफ हवा देता है. जितना ज्यादा CADR होगा, उतनी तेजी से आपका कमरा साफ होगा. छोटे कमरे (100–200 स्क्वेयर फीट) के लिए CADR कम चल जाएगा, लेकिन बड़े हॉल या ऑफिस के लिए ज्यादा CADR चाहिए.
एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर (Activated Carbon Filter)
यह फिल्टर बदबू और हानिकारक रसायनों (जैसे VOCs) को हटाने में मदद करता है. साथ ही खाना पकने, पालतू जानवरों या स्मोकिंग से आई गंध को हटाने के लिए यह जरूरी है. HEPA और कार्बन फिल्टर का कॉम्बो बेहतरीन माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Diwali Makeup: दिवाली पर इस तरह करें मेकअप, लॉन्ग लास्टिंग रहेगा फाउंडेशन और चेहरे पर दिखेगा ग्लो
स्मार्ट कंट्रोल और मोबाइल ऐप सपोर्ट
कुछ एयर प्यूरिफायर में Wi-Fi, स्मार्टफोन ऐप, वॉयस असिस्टेंट (जैसे Alexa या Google Assistant) की मदद से चलते हैं. इससे आप प्यूरिफायर को कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं. यह फीचर टेक-सेवी के लिए काफी बेस्ट है.
एयर क्वालिटी सेंसर और ऑटो मोड
प्यूरिफायर में इनबिल्ट सेंसर हो (Air Quality Sensor & Auto Mode) तो वह आसपास की हवा की रेंज को पहचान सकता है. ऑटो मोड में यह सेंसर जैसे ही खराब हवा महसूस करता है, प्यूरिफायर अपने आप तेजी से काम करने लगता है.
इससे मैनुअली कंट्रोल करने की जरूरत नहीं पड़ती और साथ ही बिजली की भी बचत होती है.
ये भी पढ़ें- Diwali Party: इस दिवाली पार्टी बनाएं ये मसाला मठरी, बन जाएगी सबकी पसंद










