Skin Care Tips: आज के दौर में हर कोई हेल्दी और चमकदार त्वचा की चाहत रखता है. मार्केट में तमाम ब्यूटी क्रीम्स मौजूद हैं, लेकिन जब बात नेचुरल और आयुर्वेदिक ब्यूटी की आती है तो पतंजलि का नाम सबसे आगे आता है. पतंजलि सौंदर्य स्वर्ण कांति फेयरनेस क्रीम ऐसी ही एक बेहतरीन क्रीम है, जो स्किन को निखारने, उसे पोषण देने और उसे स्वस्थ बनाए रखने में मदद करती है.
क्या है इस क्रीम की खासियत?
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने इसे बनाया है. इस क्रीम में स्वर्ण भस्म, एलोवेरा, चंदन, गेहूं अंकुर, हल्दी और केसर जैसे प्राकृतिक तत्व है. इन सभी जड़ी-बूटियों का प्रयोग आयुर्वेद में सदियों से त्वचा को निखारने और जवां बनाए रखने के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-बाबा रामदेव का प्रोटीन बूस्टर है पतंजलि सोया चंक्स, खाने से मिलेंगे ये फायदे
- स्वर्ण भस्म त्वचा की गहराई तक जाकर नई स्किन सेल्स को सक्रिय करता है, जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है.
- केसर और हल्दी स्किन का टोन समान करने और डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद करते हैं.
- एलोवेरा और चंदन त्वचा को ठंडक, नमी और मुलायम एहसास प्रदान करते हैं.
इस क्रीम को लगाने के फायदे
1.चेहरे की रंगत को नैचुरल तरीके से निखारता है.
2.नियमित रूप से इस क्रीम को लगाने से डल और थकी हुई स्किन खिल उठती है.
3.पिंपल्स, झाइयों और दाग-धब्बों को कम करता है.
4.सूर्य की हानिकारक किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है.
5.स्किन को मुलायम, हेल्दी और यूथफुल बनाता है.
कैसे करें इस्तेमाल?
चेहरा धोने के बाद हल्के गीले चेहरे पर क्रीम की थोड़ी मात्रा लें और उंगलियों से हल्के हाथों से मालिश करें. दिन में दो बार सुबह और रात को इसका उपयोग करना चाहिए.
किसे उपयोग करना चाहिए?
यह क्रीम सभी प्रकार की स्किन के लिए उपयुक्त है- चाहे आपकी स्किन ऑयली हो या ड्राई. पुरुष और महिलाएं दोनों ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Diwali 2025: दिवाली पर मिलावटी मिठाइयों से बचें… खाएं पतंजलि की काजूकतली और दूध पेड़ा