---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

बच्चे को आ जाए बुखार तो कभी ना करें ये 4 गलतियां, डॉक्टर ने दी पैरेंट्स को सलाह

Parenting Tips: अक्सर बच्चों के बुखार आ ही जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अगर बच्चे को फीवर आए तो 4 ऐसी गलतियां हैं जिनको कभी भूलकर भी नहीं करना चाहिए? अगर नहीं तो आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वह गलतियां जो कि जाने अनजाने में माता-पिता कर बैठते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 31, 2025 20:58
Baby Fever
बच्चों के बुखार में गलतियां जो माता-पिता अक्सर करते हैं. Image Source Freepik

Parenting Tips: बच्चों में बुखार आना एक सामान्य बात है, लेकिन हर माता-पिता के लिए यह चिंता का कारण बन सकता है. बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ती है और कई बार माता-पिता जल्दबाजी में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो उनकी सेहत पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और उन गलतियों से अनजान हैं तो आइए जानते हैं कि कौन सी वह 4 गलतियां जिनको भूलकर भी बुखार के समय नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से बच्चे की सेहत पर भी काफी खराब असर पड़ सकता है.

बुखार के समय न करें ये 4 गलतियां

हाथ से बुखार चेक करना न करें

---विज्ञापन---

अक्सर माता-पिता बच्चे का तापमान हाथ से महसूस करके अनुमान लगाने की कोशिश करते हैं। यह तरीका सही नहीं है क्योंकि इससे बुखार का सही स्तर पता नहीं चलता और बच्चे की हालत का गलत अनुमान लग सकता है। हमेशा थर्मामीटर का इस्तेमाल करें।

डिजिटल थर्मामीटर का सही इस्तेमाल करें

---विज्ञापन---

जब डिजिटल थर्मामीटर का उपयोग करें, तो ध्यान रखें कि वह कपड़े या किसी अन्य सतह को न छूए। केवल बच्चे की मुंह में सही हिस्से में थर्मामीटर रखें, ताकि तापमान सही तरीके से मापा जा सके.

गन थर्मामीटर का इस्तेमाल न करें

इन्फ्रारेड या गन थर्मामीटर तेजी से तापमान नापते हैं, लेकिन कई बार यह सटीक नहीं होते। खासकर छोटे बच्चों में इसका इस्तेमाल कंफयूज कर सकता है और गलत रिपोर्ट दे सकता है. इसलिए छोटे बच्चों के लिए डिजिटल थर्मामीटर सबसे सुरक्षित विकल्प है.

बच्चे की पूरी बॉडी की स्पंजिंग करें

कुछ माता-पिता केवल हाथ-पैर या माथे पर पानी लगाकर बुखार कम करने की कोशिश करते हैं। सही तरीका है कि बच्चे की पूरी बॉडी को हल्के गुनगुने पानी से स्पंज करें. यह शरीर के तापमान को संतुलित करने में मदद करता है और बच्चे को आराम देता है.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 31, 2025 08:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.