---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

बच्चों के सामने कभी नहीं करनी चाहिए ये 7 बातें, एक्ट्रेस ने बताया कम उम्र में ही स्ट्रेस लेने लगता है बच्चा

Parenting Advice: बच्चे के सामने क्या कहा जा रहा है या किस बारे में बात की जा रही है इसका खास ख्याल रखना जरूरी होता है. यहां जानिए एक्ट्रेस निज्जु मछान का इस बारे में क्या कहना है और वे सभी पैरेंट्स को क्या सलाह दे रही हैं.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Jan 3, 2026 12:48
Parenting Tips
बच्चे के सामने ना करें इस तरह की बातें.

Parenting Tips: माता-पिता अक्सर ही बच्चों के सामने बहुत सी चीजों पर बात करते हैं. दिन कैसा बीता, कल क्या करना है, रात में क्या खाना है, कहां घूमने जाना है या फिर लाइफ में क्या चल रहा है जैसी बातें अक्सर ही बच्चे से की जाती हैं. लेकिन, जाने-अनजाने पैरेंट्स फ्लो-फ्लो में बच्चे के सामने ऐसी बहुत सी बातें कह देते हैं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए. ये बातें अपने बारे में, किसी और के बारे में या बच्चे के बारे में हो सकती हैं. एक्टर और रिलेशनशिप कोच निज्जु मछान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर करके बताया है कि वो कौन सी 7 बातें हैं जो माता-पिता (Parents) को बच्चे के सामने कभी नहीं कहनी चाहिए.

बच्चों के सामने कौन सी 7 बातें नहीं करनी चाहिए

पैसों का तनाव – आपको बच्चे के सामने पैसों से जुड़ी परेशानियां डिस्कस नहीं करनी चाहिए. आप बच्चे के सामने यह कहते हैं कि घर में पैसों की किल्लत है, आप कुछ अफोर्ड नहीं कर सकते या खरीद नहीं पा रहे, तो यह सुनकर बच्चे को लगता है कि ये दिक्कतें उसी की वजह से हो रही हैं. बच्चे माता-पिता की आर्थिक समस्याओं के लिए अपनेआप को दोष देने लगते हैं. आपको करना यह चाहिए कि पॉजीटिवली बच्चे को मनी मैनेजमेंट सिखाने की कोशिश करनी चाहिए. किस तरह से पैसा खर्च करना चाहिए या किस तरह से बचाना चाहिए यह बच्चे को सिखाया जा सकता है.

---विज्ञापन---

लड़ाई-झगड़ा – बड़ों को बच्चों के सामने कभी नहीं लड़ना चाहिए. इससे बच्चों में इनसेक्योरिटी की भावना (Insecurity In Children) आने लगती है. हर पति-पत्नी में झगड़े होते हैं. लेकिन, इन झगड़ों को शांति से बैठकर सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए. बच्चे के सामने चीखना या चिल्लाना नहीं चाहिए.

दूसरों की बुराई – अक्सर माता-पिता यह रियलाइज नहीं करते कि उनकी बातों का बच्चों पर कितना गहराई तक असर पड़ता है. बच्चों के सामने कभी भी किसी और के बारे में बुराई नहीं करनी चाहिए. अगर बच्चों के सामने दूसरे लोगों के बारे में कुछ बुरा कहा जाए या नेगेटिव कहा जाए तो इससे बच्चे भी जजमेंटल होने लगते हैं. इससे बेहतर आपको बच्चों के सामने दूसरों के बारे में पॉजीटिव चीजें कहनी चाहिए.

---विज्ञापन---

सफलता की तुलना करना – बच्चे के सामने किसी से खुद को कभी कंपेयर नहीं करना चाहिए. किसी और का घर हमारे घर से कितना बड़ा है, उनकी गाड़ी कितनी बड़ी है या कितनी महंगी है, वो कितने अमीर हैं और हमारा घर कितना छोटा है या हम गरीब हैं, इस तरह की बातें कभी भी बच्चे के सामने ना करें. इससे बच्चों में गलत मूल्य आते हैं. इससे बेहतर बच्चों को उदारता सिखाएं, ग्रोथ के बारे में बताएं और इनपर फोकस करना सिखाएं.

चुगली करना – माता-पिता को बच्चे के सामने दूसरों की चुगली या किसी का मजाक कभी नहीं उड़ाना चाहिए. बच्चों के सामने हमेशा इस बारे में बात करें कि आप दूसरों से क्या सीख सकते हैं.

शरीर पर टिप्पणी – बच्चों के सामने किसी के भी शरीर पर कुछ कमेंट नहीं करना चाहिए. कोई कितना मोटा या पतला हो गया है या फिर बूढ़ा नजर आने लगा है, इस तरह की बातें बच्चे के सामने नहीं कहनी चाहिए. इससे बच्चे में इनसेक्योरिटी आने लगती है. इससे बच्चा अपने शरीर पर होने वाले बदलावों को एक्सेप्ट नहीं कर पाएगा. इससे बेहतर आपको बच्चों से गुड हेल्थ के बारे में बात करनी चाहिए ना कि गुड लुक्स के बारे में.

नेगेटिव सेल्फ टॉक – अगर आप हमेशा ही बच्चे के सामने खुद की बुराई करते रहेंगे तो बच्चों में भी नेगेटिव सेल्फ टॉक यानी खुद से नेगेटिव बातें कहने की आदत आएगी. बच्चे के सामने कभी ना कहें कि मेरी किस्मत बुरी है या मैं अच्छा नहीं दिखता हूं वगैरह वगैरह.

यह भी पढ़ें – पार्टनर को कभी नहीं बतानी चाहिए ये 3 बातें, साइकोलॉजिस्ट ने किया एक्सप्लेन, रिश्ते में आ जाती है जजमेंट

First published on: Jan 03, 2026 12:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.