Onam 2025: ओणम, केरल का प्रमुख और पारंपरिक पर्व है, जिसे पूरे राज्य में बहुत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह पर्व विशेष रूप से राजा महाबली की स्मृति में मनाया जाता है और इसकी शुरुआत इस साल 26 अगस्त से हो रही है। इस दौरान लोग घरों को फूलों की रंगोली (पुक्कलम) से सजाते हैं और कई पारंपरिक व्यंजन भी बनाते हैं। घर के साथ महिलाएं भी खुद को पारंपरिक तरीके से सजाती-संवारती हैं। ओणम में अगर गजरे की बात न हो, तो महिलाओं का श्रृंगार अधूरा लगता है। अगर आप भी इस बार ट्रेंडिंग अंदाज़ में बालों में गजरा लगाना चाहती हैं, तो आइए जानते हैं कुछ स्टाइलिश और नए तरीके।
ओपन हेयर के लिए नेकलेस अटैच गजरा
अगर आप अपने बाल खुले रखना चाहती हैं, तो गजरे को एक स्टेटमेंट नेकलेस के साथ जोड़ें। बालों के एक हिस्से पर या पीछे से चेन/नेकलेस में गजरा अटैच करें और फ्लोरल हेयर एक्सेसरी की तरह इस्तेमाल करें। यह लुक ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लगेगा।
ये भी पढ़ें- Onam 2025: इस ओणम पर ट्राय करें ये रंगोली डिजाइन, आखिरी वाला तो हर किसी को पसंद आएगा
हेयर बन के लिए नेकलेस अटैच गजरा
यदि आप बालों में बन (जूड़ा) बना रही हैं, तो उसमें गजरा लगाने के लिए एक सुंदर नेकलेस या चेन का उपयोग करें। गजरा को जूड़े के चारों ओर सजाएं इससे लुक और भी एलीगेंट और फेस्टिव हो जाएगा।
फ्रंट कर्ल करें और गजरा पिन करें
अगर आप हेयरस्टाइल में कुछ नया चाहती हैं, तो सामने के बालों को हल्का कर्ल करें और पीछे या साइड में गजरा पिन करें। यह स्टाइल आपके चेहरे को फ्रेम करेगा और एक ट्रेडिशनल वाइब भी देगा।
आउटफिट के अनुसार गजरे को कलर करें और सजाएं
सिर्फ सफेद गजरा ही क्यों? आप गजरे को अपनी ड्रेस की थीम के अनुसार रंग सकते हैं। हल्के गुलाबी, पीले या ऑरेंज रंगों का प्रयोग करें और उसे हेयर क्लिप या पिन से बालों में फिक्स करें। यह एकदम कस्टमाइज्ड और यूनिक लुक देगा।
ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: इस जन्माष्टमी इंस्टाग्राम पर छा जाना है? तो ट्राय करें ये वायरल गोपी डॉट स्टाइल