Instant Home Decor Ideas: साल खत्म होने से पहले और नया साल शुरू होने से पहले काफी कुछ बदल जाता है. इस मौके पर कुछ लोग अपनी जिंदगी को संवारने का फैसला करते हैं, कुछ लोग लुक्स पर ज्यादा ध्यान देते हैं तो कुछ लोग अपने घर पर या उसकी सजावट को बदलने पर विचार करते हैं. खासतौर पर वो लोग जो कहीं बाहर ना जाकर घर में पार्टी करने का प्लान करते हैं. इसलिए घर की सजावट जरूरी हो जाती है, ताकि लोगों को घर में पार्टी करने के लिए बुलाया जा सके. ऐसे में आज हम आपको होम डेकोरेशन के 5 ऐसे क्रिएटिव आइडियाज बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर को खूबसूरत और एकदम नया लुक दे सकते हैं. इसके लिए बस आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा और अपना बजट देखना होगा.
इसे भी पढ़ें- New year Gifts: नए साल पर देने के लिए परफेक्ट हैं ये गिफ्ट्स, दोस्तों से लेकर परिवार तक को आएंगे पसंद
नए साल पर घर सजाने के तरीके | New Year Home Decoration Ideas
फूल व गुलदस्ते रखें- घर को फूल व गुलदस्ते की मदद से सुंदर बना सकते हैं. इंटीरियर और रूम डेकोरेशन के लिए आप अलग-अलग फूल का चुनाव कर सकते हैं. बेस्ट रहेगा कि आप लिली और गुलाब के फूलों का इस्तेमाल करें. यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है.
लाइटिंग को बढ़ाएं- घर की सजावट लाइट्स के बिना अधूरी है. घर को खूबसूरत दिखाने में सबसे बड़ा रोल लाइटिंग का होता है. ऐसे में आपको घर की सही तरीके की लाइटिंग करनी होगी.
पुरानी किताबों से सजाएं वॉल आर्ट- पुरानी किताबों का इस्तेमाल करके आप कमरे या घर की दीवारों को डेकोरेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके पन्नों को काटकर आप उन्हें वॉल आर्ट या कोलाज बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
प्लांटिंग और ग्रीनरी- छोटे पौधे या वर्टिकल गार्डन से घर में फ्रेशनेस और सुंदर विजुअल आते हैं. यह नेचुरल कूलिंग और प्राइवेसी के लिए भी मददगार है. आप घर की खाली जगहों पर इस टिप को अपनाएं और घर को सुंदर बनाने के लिए काम करें.
फेयरी लाइट्स का जादुई टच- नए साल के मौके पर रंग-बिरंगी फेयरी लाइट्स का भी इस्तेमाल करें. इन लाइट्स को बालकनी की रेलिंग पर या छत से नीचे की तरफ लटकाएं. कमरे के अंदर भी यही ट्रिक अपनाई जा सकती है, क्योंकि इससे घर बहुत ही सुंदर लगेगा.
इसे भी पढ़ें- New Year 2026: न्यू ईयर पार्टी में दिखना चाहती हैं सबसे खूबसूरत तो सेलेब्स के इन लुक्स से ले लीजिए आइडिया










