Neeraj Chopra: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की शादी हो चुकी है। नीरज ने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी की। दोनों की वेडिंग एक प्राइवेट इवेंट था, जहां करीबी दोस्तों और परिवार वाले शामिल हुए थे। नीरज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लोगों को बताया कि वे अपने परिवार के साथ नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि वे इस पल के लिए खुश हैं। आइए जानते हैं दोनों की प्रेम कहानी के बारे में।
शिमला में हुई शादी
नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर ने शिमला में एक निजी समारोह में शादी की है, जबकि तस्वीरें नीरज ने 19 जनवरी को शेयर की थीं। उनकी इन तस्वीरों को अचानक देखकर कुछ करीबी दोस्त भी शॉक हो गए हैं। उनकी शादी में उनका पालतु कुत्ता टोक्यो भी शामिल हुआ था। यह कुत्ता उन्हें अभिनव बिंद्रा ने तोहफे में दिया था, जब वे टोक्यो 2020 में अपना पहला स्वर्ण पदक जीते थे।
ये भी पढ़ें- हमेशा रहते हैं कब्ज से परेशान?
कहां हुई थी पहली मुलाकात?
नीरज के चाचा के अनुसार, दोनों की पहली मुलाकात अमेरिका में हुई थी। हालांकि, दोनों की प्रेम कहानी के बारे में लोग ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं लेकिन दोनों ने शादी की प्लानिंग दो महीने पहले ही की थी। दरअसल, शादी का फैसला अचानक इसलिए हुआ क्योंकि नीरज 2028 ओलंपिक तक काफी व्यस्त हैं। नीरज के चाचा बताते हैं कि दोनों बच्चे एक ही फील्ड के हैं, एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं, इसलिए परिवार वालों को कोई दिक्कत नहीं हुई।
पंडित भी थे अनजान!
नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा की मानें, तो शादी करवाने वाले पंडित भी नीरज चोपड़ा को पहचान नहीं पाए थे। शादी का समारोह 3 दिनों तक चला था, जिसमें किसी को भी फोन और सोशल मीडिया का यूज करने की मंजूरी नहीं थी। वहीं, सोशल मीडिया पर यह बात भी छाई हुई है कि नीरज चोपड़ा ने दहेज में सिर्फ 1 रुपये ही लिए हैं।
View this post on Instagram
गांव में भी हुई थी शादी
रिपोर्ट्स की मानें, तो नीरज और हिमानी ने हिमानी के पैतृक गांव में भी शादी से पहले की रस्में की थी। वहां वे 14 घंटों के लिए रुके थे, ताकि पारंपरिक रस्में रीति-रिवाजों के साथ की जा सकें। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो नीरज के चाचा के अनुसार, नीरज ने बोला था कि उन्हें पूरी लाइफ जीनी है लेकिन अपने लिए, दुनिया के लिए नहीं। यह मेरी पर्सनल लाइफ से जुड़ा फैसला है, जिसे मैं पर्सनल रखना चाहता हूं। इस समय नीरज और हिमानी अमेरिका में हैं। दोनों लोग जल्दी ही देश लौटकर रिसेप्शन की तैयारी करेंगे।
ये भी पढ़ें- हाई ब्लड शुगर के 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।