Navratri Special Markets: नवरात्रि में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपनी मंदिर में स्थापित माता रानी को बहुत ही सुंदर तरह से सजाना चाहते हैं. इसके साथ ही बहुत से ऐसे लोग हैं जो हर साल अपनी माता रानी को सुंदर और अलग-अलग तरह के लहंगे पहनाते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं और भगवान के लिए रंग-बिरंगे वस्त्र लेना चाहते हैं, तो परेशान न हों. आइए जानते हैं दिल्ली की कुछ फेमस मार्केट्स के बारे में, जहां आप जाने का प्लान कर सकते हैं और मंदिर की सजावट के लिए भी सुंदर चीजें खरीद सकते हैं.
दिल्ली की फेम्स मार्केट | Delhi Famous Market
चांदनी चौक
चांदनी चौक दिल्ली का सबसे पुराना और प्रसिद्ध बाजार है, जहां पर आपको पारंपरिक माता रानी के लहंगे की बेहतरीन वैरायटी मिल सकती है. यहां की दुकानों में कढ़ाईदार, जरी वर्क और मिरर वर्क वाले लहंगे किफायती दामों में आसानी से मिल जाते हैं.
लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नगर मार्केट नवरात्रि की शॉपिंग के लिए बेस्ट है. अगर आप आधुनिक स्टाइल के साथ पारंपरिक माता रानी लहंगे लेना चाहते हैं, तो यहां आपको रेडीमेड और कस्टमाइज्ड दोनों विकल्प मिलेंगे, वो भी अच्छे दामों में.
सरोजिनी नगर
अगर आप कम बजट में शानदार लहंगा लेना चाहती हैं, तो सरोजिनी नगर आपके लिए परफेक्ट है. यहां आपको माता रानी के लिए सुंदर सी ड्रेस और लहंगे आराम से मिल जाएंगे. साथ ही अगर आप सजावट का सामान लेना चाहती हैं, तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है.
ये भी पढ़ें- Navratri 2025: इज नवरात्रि पहनना चाहते हैं स्टाइलिश चोली, ये पैटर्न कर रहें हैं ट्रेंड एक नजर में आ जाएंगे पसंद
करोल बाग
करोल बाग में आप हाई-क्वालिटी, हैवी वर्क वाले माता रानी लहंगे खरीद सकते हैं. यहां कई शोरूम और लोकल दुकानों में डिजाइनर जैसे दिखने वाले आइटम्स मिलते हैं.
गांधी नगर मार्केट
अगर आप थोक में या सस्ते दामों पर लहंगे खरीदना चाहती हैं, तो गांधी नगर बेस्ट है. यहां कपड़े, रेडीमेड लहंगे और ड्रेस मटेरियल की भरमार है. इसके साथ ही आपको माता रानी के कपड़ों के साथ पूजा से संबंधित कई सारी चीजें भी मिल जाएंगी.
ये भी पढ़ें- Dandiya Night Hairstyle: डांडिया नाइट में चाहते हैं छा जाना? ट्राई करें हेयरस्टाइल्स के ये लेटेस्ट ऑप्शन