---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

नवरात्रि की आखिरी रात छा जाएगा आपका लुक, अपने आउफिट्स सेलेब्स की तरह करें स्टाइल

Navratri 2025: नवरात्रि में हर कोई सुंदर और सबसे अलग दिखना चाहता है. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और नवरात्रि के आखिरी दिन अपने लुक से छा जाना चाहती हैं तो यहां देखिए कुछ ट्रेंडी लुक्स.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 30, 2025 12:30
Navratri Look
नवरात्रि के लिए ट्रेंडी और ट्रेडिशनल लुक का आइडिया यहां से लीजिए. Image Source Pintrest

Navratri 2025: नवरात्रि के पावन दिन हर साल सभी के लिए उत्साह और उमंग के साथ आते हैं और मनाए जाते हैं. इसके साथ ही माता रानी के 9 स्वरूपों की अलग-अलग दिन पूजा की जाती है. ऐसे बहुत से लोग हैं जो यह सोचते हैं कि नवरात्रि की आखिरी रात को क्या अलग सा पहनें जिसे लोग देखते रह जाएं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और नवरात्रि के पंडाल में कुछ खूबसूरत और स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं, तो आइए देखते हैं बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) के कुछ स्टाइलिश लुक्स जिनसे आप भी फैशन आइडिया ले सकती हैं.

नवरात्रि 2025 आउटफिट्स | Navratri 2025 Outfits

फ्लोरल साड़ी

आप चाहें तो नवरात्रि की आखिरी रात जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का यह लुक कैरी कर सकती हैं. इसमें उन्होंने फ्लोरल साड़ी (Floral Saree) पहनी हुई है. आप चाहें तो इस तरह की साड़ी खरीद सकती हैं और अलग लुक में नजर आ सकती हैं.

---विज्ञापन---

सूट

आप चाहें तो नवरात्रि के आखिरी दिन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का लुक कैरी कर सकती हैं. आप सिंपल सा सूट पहन सकती हैं या कुछ चटक भी कैरी कर सकती हैं. आलिया अक्सर ही पेस्ट कलर के सूट में दिखती हैं. आप भी अपने लिए कुछ पेस्टल चुन सकती हैं.

ये भी पढ़ें- डांडिया नाइट में चाहते हैं ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक, ट्राई करें ये डेनिम जींस, ऑउटफिट को देंगी गुजराती टच

---विज्ञापन---

कुर्ता सेट

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का स्टाइल काफी अलग और सुंदर है. आप चाहें तो दीपिका की ही तरह कुछ पहन सकती हैं. दीपिका की तरह का कुर्ता सेट (Kurta Set) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है जो नवरात्रि के आखिरी दिन के लिए परफेक्ट भी है.

बांधनी लहंगा

अगर आप लहंगा पहनने की शौकीन हैं तो कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का लुक कैरी कर सकती हैं जिसमें उन्होंने बांधनी लहंगा पहना हुआ है. यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

ग्लिटर साड़ी

अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं और हल्का मॉडर्न टच चाहती हैं, तो आप ग्लिटर साड़ी (Glitter Saree) पहन सकती हैं. कैटरीना (Katrina Kaif) ग्लिटर साड़ी में नजर आ चुकी हैं. आप भी ग्लिटर साड़ी वाला लुक ट्राई करके जरूर देखें.

ये भी पढ़ें- Navratri Special Markets: नवरात्रि में माता रानी के लिए लेना चाहते हैं सुंदर सा लहंगा? दिल्ली के ये मार्केट हैं बेस्ट

First published on: Sep 30, 2025 12:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.