---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Homemade Hair Dye: बाल होंगे गहरे काले, वो भी बिना केमिकल, जानिए यह देसी हेयर डाई बनाने के तरीका

आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने बालों को काला करने के लिए न जाने कौन-कौन से हेयर कलर का उपयोग करते हैं। इसके चलते कई बार तो लोगों को इंफेक्शन का सामना करना पड़ जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे ही नेचुरल हेयर कलर डाई बना सकते हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 25, 2025 12:56

Homemade Hair Dye: आजकल हर कोई जवां दिखना चाहता है, जिसके लिए लोग अपने चेहरे से लेकर बालों तक का ध्यान रखने लग गए हैं। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ बाल सफेद होना तो आम बात हो जाती है, जिसको छुपाने के लिए लोग अपने बालों में डाई और कलर जैसी चीजें लगाते हैं, जिससे उनके बाल काले रहें। अगर आप भी इन्हीं में से हैं, तो बता दें कि आप घर पर भी आराम से नेचुरल तरह से हेयर डाई बना सकते हैं और अपने बालों पर लगा सकते हैं।

ऐसे तो मार्केट में बहुत से हेयर कलर मिलने लग गए हैं, लेकिन अक्सर इन केमिकल वाले कलर से इंफेक्शन का डर रहता है। तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट से की आप कैसे केमिकल वाले हेयर कलर से छुटकारा पा सकते हैं।

---विज्ञापन---

हेयर डाई बनाने का तरीका

हेयर डाई बनाना बेहद आसान है जिसे आप कम समय में बना सकते हैं। इसके साथ ही आपको इसे बनाने के लिए बस कुछ ही चीजों की जरूरत पड़ेगी जैसे कि बादाम, प्याज के छिलके, नारियल तेल। बस आपको इन तीन चीजों की ही जरूरत पड़ेगी। इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले 6–7 बादाम लें। इसके बाद कुछ प्याज के छिलके लें। अब इन्हें किसी कटोरी में रखकर गैस पर अच्छे से काला होने तक जला दें।

इसके बाद आप इन चीजों को मिक्सी में पीस लें। जब सब अच्छे से पाउडर बन जाए, तो आप इस पाउडर को छान लें। छानने के बाद थोड़ा सा नारियल तेल डालें पाउडर में। बस इस तरह से आपका होममेड नेचुरल तरह से हेयर डाई तैयार हो जाएगा, जिसे आप अपने बालों में आसानी से ब्रश की मदद से लगा सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Homemade Kajal: क्या आप भी काजल लगाने के शौकीन हैं? घर पर बनाएं काजल, बिना केमिकल के

इस तरह लगाएं

अपने बालों में इस होममेड हेयर डाई को लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से सुलझा लें। अब इन्हें अलग-अलग पार्ट्स में करें। इसके बाद आप धीरे-धीरे अच्छे से इस हेयर डाई को लगा लें। फिर कुछ देर बाद इसको आप सूखने छोड़ दें। इसके बाद आप इसको अच्छे से धो लें। बस आपके बाल नेचुरल तरह से काले हो जाएंगे, जिससे आप जवान भी दिखेंगे।

होममेड हेयर डाई के फायदे

यह डाई पूरी तरह से नेचुरल होती है जिससे स्किन को कोई नुकसान नहीं होता। इसके साथ ही बादाम और नारियल तेल बालों को गहराई से पोषण देते हैं और बालों का गिरना कम होता है। इसके साथ ही सही देखभाल के साथ यह रंग लंबे समय तक बालों में बना रहता है।

ये भी पढ़ें- DIY Purse Ideas: पर्स से अपने ऑउटफिट को बनाएं और भी स्टाइलिश

First published on: Aug 25, 2025 12:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.