---विज्ञापन---

बारिश में बार-बार होते बीमार तो ये 5 टिप्स होंगे मददगार, एक्सपर्ट प्रशांत देसाई ने शेयर किया वीडियो

Health Care Tips: बरसात के मौसम में बीमारियों का संक्रमण ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कुछ टिप्स जिन्हें फॉलो कर के आप इन बीमारियों से दूरी बना सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 24, 2024 15:08
Share :
Heatlhy tips
Heatlhy tips

Health Care Tips: बारिश का मौसम गर्मी से तो राहत देता है लेकिन इस मौसम में बीमारियों का संक्रमण काफी बढ़ जाता है। इस मौसम में फूड इंफेक्शन, डेंगू, मलेरिया, सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं होने लगती हैं। अगर आप इस मौसम में खुद का ख्याल नहीं रखेंगे तो आपको कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि मानसून में आप अपने आपको कैसे बीमारियों से दूर रख सकते हैं।

एक्सपर्ट प्रशांत देसाई ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बरसात में इंफेक्शन होने के चांसेज 200 प्रतिशत तक बढ़ जाते हैं। इस मौसम में फूड इंफेक्शन और डायरिया सबसे ज्यादा होता है। साथ ही उन्होंने बीमारियों से बचाव करने के लिए कुछ टिप्स भी शेयर किए।

---विज्ञापन---

पूरी नींद ले

पूरी नींद लेने से आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होती है जिससे आप ज्यादा बीमार नहीं पड़ते हैं। एक स्टडी में यह पाया गया कि जो व्यक्ति 6 घंटे से कम नींद लेता है उसको सर्दी-जुकाम और वायरल होने के चांसेज ज्यादा होते हैं।

ये भी पढ़ें- बालों में रूसी की समस्या से हैं परेशान, तो ये घरेलू नुस्खा आएगा काम!

---विज्ञापन---

साफ पानी पीएं

बारिश के मौसम में होने वाली अधिकतर बीमारियां पानी से ही होती है। ऐसे में कोशिश करें कि आप साफ और उबला हुआ पानी पीएं। अगर आप फिल्टर का पानी भी पीते हैं तो भी एक बार उसे उबाल लें।

बाहर का खाना न खाएं

बारिश के मौसम में कोशिश करें कि आप बाहर का खाना न खाएं। अगर आप बाहर का अनहेल्दी फूड खाते हैं तो इससे आपको फूड इंफेक्शन होने के चांसेज बढ़ जाते हैं। बरसात के मौसम में घर का खाना खाएं और घी का ज्यादा सेवन करें क्योंकि घी एक इम्यूनिटी बूस्टर है।

एक्सरसाइज करें

एक्सरसाइज करने से आपका ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और साथ में आपकी इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है। इससे आपके शरीर में बीमारियों से लड़ने की क्षमता पैदा होती है और आप कम बीमार पड़ते हैं।

विटामिन से भरपूर खाना खाएं

बरसात में हमारी इम्यूनिटी का मजबूत होना बेहद जरूरी है। इसलिए विटामिन से भरपूर डाइट लें। कोशिश करें कि आप ज्यादा से ज्यादा फल, सब्जियों, अनाज, मीट, मांस का सेवन करें।

ये भी पढ़ें- पैरों में लहसुन रगड़ने के हैं 5 अचूक फायदे, तीसरा जानकर आप कहेंगे- बच गए पैसे!

नोट- ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 24, 2024 03:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें