---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Monsoon Tips: बारिश के मौसम में बिना मशीन कपड़े साफ और चमकदार कैसे करें? जानें असरदार तरीके

बरसात का मौसम आना मतलब कपड़े धुलने और सुखाने की मुसीबत आने के समान है। मॉनसून में कपड़े सुखाने की दिक्कत से आप सभी कई बार गुजरे होंगे। अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, आइए जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जिससे आप बरसात में अपने कपड़ों को धुल भी सकते हैं और सुखा भी सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 4, 2025 15:39

Monsoon Tips: बारिश का सुहावना मौसम तो सभी को पसंद होता है, लेकिन वहीं इस मौसम में बिना वाशिंग मशीन कपड़े धोने और सुखाने की बात करें तो आपका मुंह लटकना लाजिमी है तो, यदि आपके घर में भी वाशिंग मशीन नहीं है और कपड़ों का ढेर लग गया है तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जिन्हें आप बरसात के मौसम में कपड़े धोने और सुखाने के लिए अपना सकते हैं। इसके साथ ही बिना किसी झंझट के आप बस 10 मिनट में ही बिना वाशिंग मशीन के कपड़ों को धुलकर चमका सकते हैं।

कपड़ों को रखें अलग

सबसे पहले आप सभी सफेद रंग के कपड़ों को अलग निकाल लें। इसके बाद रंगीन कपड़ों को भी निकाल कर एक दूसरी साइड में रख दें। फिर दोनों बाल्टियों में आधा-आधा गर्म पानी भर लें और अपने कपड़ों के अनुसार डिटर्जेंट पाउडर डालकर मिलाएं, फिर अच्छी तरह हाथ से घोल लें। इस तरह से आपके कपड़े आसानी से धुल जाएंगे।

---विज्ञापन---
Image Source Freepik

हल्के ब्रश का करें इस्तेमाल

कपड़े धोने के लिए हल्के ब्रश का इस्तेमाल करें। सबसे पहले पानी में कपड़े डालकर उन्हें 5 से 10 मिनट के लिए भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद बाल्टी से एक-एक कपड़ा निकाल-निकाल कर हल्के ब्रश से धीरे-धीरे साफ करें। अगर आप हार्ड ब्रश का इस्तेमाल करते हैं तो कपड़े फटने का खतरा हो सकता है। जब कपड़े से गंदगी निकल जाए तो उन्हें साइड रखें। फिर इन कपड़ों को सामान्य पानी से धोएं। आखिरी में इन्हें अच्छे से निचोड़कर धूप में सुखाने के लिए अलग-अलग दूरी पर डालें।

कलर निकलने वाले कपड़ों को ऐसे धोएं

ये भी पढे़ं- Monsoon Tips: बरसात में ऐसे सुखाएं गीले कपड़े, अपनाएं ये कमाल की मास्टर टिप्स

---विज्ञापन---

आपने अक्सर देखा होगा कई कपड़ों से कलर निकलने लगता है, जिससे बाकी के कपड़े खराब हो जाते हैं। जिसके लिए आप रंग छोड़ने वाले कपड़ों को गर्म पानी में डिटर्जेंट पाउडर डालकर भिगो दें, जिसके बाद उन्हें पानी में ही हल्के हाथों से रगड़ें और निचोड़ें। इन कपड़ों को सबसे अलग जगह सुखाएं। यदि आप इन टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करते हैं तो बहुत जल्दी आपके कपड़े धुलकर सूख जाएंगे।

ये भी पढे़ं- मानसून में क्यों बढ़ जाती है यूरिन इंफेक्शन की समस्या? डॉक्टर हंसा के घरेलू नुस्खे दिलाएंगे आराम

First published on: Aug 04, 2025 03:39 PM

संबंधित खबरें