How To Make orange peel lip balm: संतरे के छिलके विटामिन सी की अच्छी मात्रा से भरपूर होता है। ये न सिर्फ आपकी सेहत के लिए बल्कि आपके बाल और स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी होते हैं। अगर आप संतरे के छिलकों को स्किन के लिए उपयोग करते हैं तो इससे आपके चेहरे की रंगत में सुधार आता है।
ऐसे ही संतरे के छिलके आपके होंठों के कालेपन को भी दूर करने में मददगार साबित होता है। इसलिए आज हम आपके लिए ऑरेंज पील लिप बाम लेकर आए हैं। संतरे के छिलके से बने इस लिप बाम की मदद से आपके लिप्स की डेड स्किन को हटाने में मदद मिलती है।
इसके साथ ही इससे आपके लिप्स की ड्राईनेस भी खत्म हो जाती है जिससे आपको गुलाब जैसे पिंक लिप्स पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं ऑरेंज पील लिप बाम (How To Make orange peel lip balm) बनाने की विधि-
ऑरेंज पील लिप बाम बनाने की सामग्री (Ingredients)
- संतरे के छिलके 2
- ग्लिसरीन 1 छोटा चम्मच
- एलोवेरा जेल 1 छोटा चम्मच
- दूध 1 छोटा चम्मच
ऑरेंज पील लिप बाम कैसे बनाएं (How To Make orange peel lip balm)
- ऑरेंज पील लिप बाम को बनाने के लिए आप सबसे पहले संतरे के छिलके लें।
- फिर आप इन छिलकों को कम से कम 4-5 दिन तक किसी गर्माहट वाली जगह पर रखकर सुखाएं।
- इसके बाद आप सूखे हुए छिलकों को मिक्सर जार में पीसकर पाउडर बना लें।
- फिर आप इस पाउडर को एक बाउल में निकाल लें।
- इसके बाद आप इसमें ग्लिसरीन, एलोवेरा जेल और दूध डालें।
- फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर मिक्चर तैयार कर लें।
- इसके बाद आप इस मिक्चर को लगभग 15 मिनट तक ठंडा होने के लिए रख दें।
- फिर आप इसको एक छोटी डिब्बी में भरकर करीब 5 घंटे तक फ्रिज में रख दें।
- अब आपका ऑरेंज पील लिप बाम बनकर तैयार हो चुका है।
- फिर आप इसको रोजाना रात को या दिन में कभी भी उपयोग कर सकते हैं।