मां की महिमा की नहीं कोई सीमा है
मिलता है उनसे प्यार अपार
अपने आप को करें मां को समपर्ण
जीवन नैया लग जाए पार.
महा नवमी की शुभकामनाएं!
---विज्ञापन---
Maha Navami, Shardiya Navratri Wishes in Hindi LIVE: शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि इस साल 1 अक्टूबर, बुधवार को पड़ रही है. इस दिन नवरात्रि के व्रत खत्म किए जाते हैं और बहुत से लोग घर में कन्यापूजन करते हैं या कहें कंजक बिठाते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी सभी को नवरात्रि की नवमी के शुभकामना संदेश (Happy Navami Messages) भेज सकते हैं. ये भक्तिमय मैसेजेस माता रानी की कृपा से परिपूर्ण हैं. इन्हें आप अपने दोस्तों, परिवार और परिचितों को भेज सकते हैं और दे सकते हैं नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
दुर्गा अष्टमी से जुड़ी अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहिए न्यूज 24.
मां की महिमा की नहीं कोई सीमा है
मिलता है उनसे प्यार अपार
अपने आप को करें मां को समपर्ण
जीवन नैया लग जाए पार.
महा नवमी की शुभकामनाएं!
शक्ति, भक्ति और श्रद्धा की है बात
मां दुर्गा करें सब पर खुशियों की बरसात.
महा नवमी की शुभकामनाएं!
मां दुर्गा की छवि मन में बसाएंगे
नवरात्रि में उनके द्वार जरूर जाएंगे,
सुख और शांति का वरदान पाएंगे
हर दिन पर्व जैसा मनाएंगे.
महा नवमी की शुभकामनाएं!
सजा हे दरबार,
एक ज्योति जगमगाई है,
सुना है नवरात्रि का त्योहार आया है,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कुराई हैं.
महा नवमी की शुभकामनाएं!
नव शक्ति, नव चेतना, नव उत्थान,
नव भक्ति, नव आराधना, नव कल्याण,
नव ज्योत्सना, नव कल्पना, नव निर्माण.
महा नवमी की शुभकामनाएं!
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माता को
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा भाव का फूल.
महा नवमी की शुभकामनाएं!
अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गाएं भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती.
महा नवमी की शुभकामनाएं!
न्यूज 24 पर पढ़ें लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।