Madhumakhi ka Dank Kaise Nikale: मधुमक्खी कब और कहां किसी को काट ले इसका पहले से अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. मधुमक्खी या ततैया डंक मारती है तो तेज दर्द होता है और त्वचा लाल पड़ जाती है सो अलग. ऐसे में अगर आपको या आपके किसी परिचित को मधुमक्खी ने काट लिया है तो यहां बताए घरेलू उपाय (Home Remedies) आजमाकर देखे जा सकते हैं. इससे त्वचा फूलेगी नहीं, लाल नहीं होगी, सूजन नहीं होगी और इंफेक्शन से बचेंगे सो अलग. ये नुस्खे तेजी से अपना असर दिखाते हैं.
मधुमक्खी काट ले तो क्या करें
बर्फ आएगी काम – मधुमक्खी काट ले तो डंक लगने वाले हिस्से पर बर्फ रगड़ें और फिर उसपर कपड़ा लपेट लें. इससे सूजन नहीं होती है और इरिटेशन कम होने में मदद मिलती है.
शहद – एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों समेत औषधीय गुणों से भरपूर शहद मधुमक्खी या किसी और कीड़े के काटने (Bee Bite) के बाद त्वचा पर लगाया जा सकता है. इससे इंफेक्शन कम होता है और हीलिंग प्रोसेस बढ़ता है सो अलग.
बेकिंग सोडा – मधुमक्खी के काटने पर बेकिंग सोडा (Baking Soda) का पेस्ट घाव को डिसइंफेक्ट करने में मदद करता है. आपको करना बस इतना है कि बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाना है. इस पेस्ट को त्वचा पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
एलोवेरा – मधुमक्खी के काटने पर प्रभावित हिस्से पर एलोवेरा जैल लगाया जा सकता है. एलोवेरा के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मधुमक्खी के काटे गए हिस्से को राहत पहुंचाते हैं.
सेब का सिरका – कीड़ा काटने पर सेब का सिरका भी बेहद काम आता है. सेब का सिरका या एपल साइडर विनेगर को पानी में मिलाकर त्वचा पर लगाया जा सकता है. इससे मधुमक्खी से लेकर अन्य कीड़ों के डंक से भी राहत मिल जाती है.
तुरंत करें ये काम
ततैया या मधुमक्खी के काटने पर सबसे पहले प्रभावित हिस्से को ठंडे पानी से धो लें. इससे जलन कम होती है और त्वचा सूजती नहीं है. कीड़ा काटने के बाद खुजली करने से खासतौर से परहेज करें. पानी से त्वचा को साफ करने से खुजली भी नहीं होती है.
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.










