Love Marriage Tips: “शादी” जीवन का एक ऐसा फैसला होता है जिसे सोच-समझकर न लिया गया तो बाद में पछतावे के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होता है। बात चाहे अरेंज मैरिज की करें या फिर लव मैरिज की, कौन सी कब तक कामयाब रहती है ये समय और पति-पत्नी के ताल मेल से ही पता चलता है। हालांकि, ये सब बाद की बातें हैं बात करें अगर लव मैरिज करने की सोचने वालों की तो उनके लिए तो पहले दोनों परिवार की मर्जी से लव मैरिज करना एक बड़ा टास्ट होता है। कई तरह के सवाल और जवाबों से दोनों को गुजरना पड़ता है। किस्मत ने साथ दिया तो दो प्यार करने वाले बिना किसी समस्या के शादी जैसे बंधन में आसानी से बंध जाते हैं और पूरे रीति रिवाज के साथ शादी कर लेते हैं।
अगर आप लव मैरिज करने की सोच रहे हैं तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है, बस घर में बताने से पहले कुछ सवालों का जवाब और कुछ बातों को सुनने के लिए आपको तैयार हो जाना चाहिए। कई घरों में लव मैरिज करना आम बात है, लेकिन भारत में अभी भी कई परिवार अपने मन पसंदीदा लड़के या लड़की को देखकर ही शादी करवाना पसंद करते हैं। आइए 10 ऐसी बातें जानते हैं जो ज्यादा लव मैरिज का फैसला करने वालों को अपने घरवालों से सुनने को मिलती है।
Love Marriage का फैसला नहीं है आसान
1. यह सब आपके प्रेमी द्वारा आपका दिल जीतने के बाद अपने प्यार के बारे में माता-पिता को बताने के बाद शुरू होता है। इसे आप अपने पर्सनल लाइफ की फिल्मी कहानी भी समझ सकते हैं।
2. इसके बाद आपके प्रेमी की जाति पूछी जाएगी उसके माता-पिता, खानदान और परिवार के बारे में सवाल- जवाब किया जाएगा।
3. हम स्वाभाविक रूप से पूछे जाने वाले सवाल को कैसे भूल सकते हैं? “क्या वो लड़की हमारे घर के संस्कार और संस्कृति को समझ पाएगी?
4. कई हफ्तों तक समझाने के बाद, आखिरकार परिवार वाले आपके लव पार्टनर से मिलने को तैयार होंगे और फिर शुरू होगा असली ड्रामा।
5. इसके बाद आमतौर पर वही मूर्खतापूर्ण सवाल पूछे जाते हैं जैसे “बेटा, खाने में क्या-क्या बनाते हो आप?
6. अगर किसी तरह आपकी पार्टनर पूछे जाने वाले सभी सवालों का जवाब दे देती है तब वो उसके माता-पिता से मिलना चाहेंगे।
7. यह घटना आपको निश्चित तौर पर एहसास कराएगा की आप किसी बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा हैं।
8. बातचीत के बाद फाइनली सभी लोग मान जाएंगे और आपकी शादी की डेट फिक्स भी हो जाएगी, लेकिन रिश्तेदारों के भी कई सवाल आपका इंतजार कर रहे होंगे।
9. रिश्तेदार आपकी हर चीज में शामिल होना चाहेंगे और शादी की इस पूरे प्रक्रिया को ‘लोग क्या कहेंगे’ डायलॉग से और भी मुश्किल बना देंगे।
10. इन सब बातों से आप बचते हुए आप शादी कर लेते हैं लेकिन एक चीज है जिससे आप जीवन में कभी नहीं बच सकते हैं। सदियों पुराना ताना “इससे पाल पोस कर इसलिए बड़ा किया था कि हमारी पसंद की लड़की से शादी करने से मना कर दे”
खैर इन सब मुश्किलों का सामना करने के बाद आपको अपना प्यार मिल जाए तो क्या बुराई है। बस आपको अपनी ही कमर कसनी होगी क्योंकि आप अपनी पसंद की लड़की से शादी कर चुके हैं और अब बीवी के साथ मां दोनों को आपको ही संभालना है।