---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Love Bombing क्या है? रिश्तों में जरूरत से ज्यादा प्यार दिखाना भी हो सकता है खतरनाक, इन 4 संकेतों से पहचानें इमोशनल मैनिपुलेशन

Love Bombing Signs: हर किसी का सपना होता है कि उसे बहुत प्यार करने वाला और केयर करने वाला पार्टनर मिले, लेकिन कभी-कभी जरूरत से ज्यादा प्यार करने की आदत एक ट्रैप भी हो सकती है. इसकी असलियत बाद में सामने आती है, जब रिश्ते में प्रेशर बढ़ने लगता है.

Author Written By: Shadma Muskan Updated: Dec 4, 2025 13:46
Love Bombing Signs
Love Bombing की असलियत बाद में सामने आती है, जब रिश्ते में कंट्रोल और इमोशनल प्रेशर ज्यादा बढ़ जाता है. Image Credit- Freepik
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Partner Ka Zarurat Se Zyada Pyaar Dikhana: जब हमें कोई प्यार करता है तो बहुत ही अच्छा लगता है. यह दुनिया बदली हुई नजर आती है, लगता है हमने सब कुछ हासिल कर लिया है, लेकिन बात यहां खत्म नहीं होती क्योंकि आजकल प्यार करने वाले की पहचान करना बहुत ही मुश्किल हो गया है. जब कोई हमें प्यार करता है, हमारी तारीफ करके तोहफे देता है और जरूरत से ज्यादा फ्रिक करता है तो लगता है जैसे हम उसके लिए दुनिया के सबसे स्पेशल इंसान हैं. रिश्तों की शुरुआत में सब कुछ अच्छा होता है, लेकिन आगे चलकर ये कंट्रोल और मैनिपुलेशन में बदलकर एक ट्रैप बन जाए तो परेशानी हो सकती है. ऐसे में इमोशनल मैनिपुलेशन (Emotional Manipulation) की सही वक्त पर पहचान करना बहुत जरूरी है.  

इसे भी पढें- छोटे बच्चों के दांतों को कैसे ब्रश करें? बच्चों की डेंटिस्ट ने बताया बेबी के दांत साफ करने की सही पॉजीशन क्या है

---विज्ञापन---

लव बॉम्बिंग और इमोशनल मैनिपुलेशन के संकेत | Love Bombing Signs Emotional Manipulation 

लव बॉम्बिंग क्या है? 

Love Bombing में पार्टनर अपने साथी को बहुत ज्यादा प्यार, ध्यान, केयर और रोमांटिक जेस्चर दिखाता है और पूरी तरह से उसे कंट्रोल कर लेता है. यह अक्सर वो लोग करते हैं जिनका नेचर टॉक्सिक टेंडेंसी और नार्सिसिस्टिक जैसा होता है.  

इमोशनल मैनिपुलेशन के 4 संकेत 

ओवर पजेसिव कंट्रोल- अगर आपका पार्टनर शुरुआत से ही आपकी हर मिनट की अपडेट मांगे, दोस्तों से दूर रहने को कहे और बार-बार मैसेज करके आपकी फिक्र जताने की कोशिश करे तो इसका मतलब है कि आपका पार्टनर ओवर-पजेसिव (Over Possessive Synonyms) है.
ओवर तारीफ करना- तारीफ करना अच्छी बात है, लेकिन जरूरत से ज्यादा तारीफ अच्छी नहीं मानी जाती. कई लोग ऐसा सिर्फ इसलिए करते हैं ताकि आपका पार्टनर इमोशनल डिपेंडेंसी (Emotional Dependency) बना सके और आपको जल्दी से भरोसा करने पर मजबूर कर सके.  
दखलअंदाजी करना- पार्टनर का जिंदगी में दखल देना एक वक्त तक अच्छा लगता है, लेकिन धीरे-धीरे आप महसूस करेंगे कि आपके चॉइसेज खत्म हो रही हैं और आप उसकी राय, हां और ना की वजह से जिंदगी के फैसले ले रहे हैं. 
इमोशनल प्रेशर होना- आपके जज्बात प्यार, भरोसे या डर का फायदा उठाकर आपको किसी बात के लिए मजबूर करना भी लव बॉम्बिंग का हिस्सा है. इसमें आपका पार्टनर आपको ऐसा महसूस कराता है कि अगर आप उनकी बात नहीं मानेंगे तो रिश्ता खराब हो जाएगा या आप गलत साबित होंगे.  

---विज्ञापन---

इसलिए रिश्ते में बाउंड्री सेट करें और किसी भी तरह के कंट्रोलिंग नेचर को इग्नोर ना करें. अपनी बात रखें और खुद फैसले लेने की कोशिश करें.

इसे भी पढें- क्या आप भी अपने एक पैर को कंबल या चादर से बाहर निकालकर सोते हैं? जानें क्या कहता है विज्ञान

First published on: Dec 04, 2025 01:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.