Karwa Chauth Decor Ideas: आजकल बाजार में करवा चौथ के लिए सजावटी थालियां और लोटे खूब मिलते हैं, लेकिन आज भी कई महिलाएं ऐसी हैं जो पूजा की थाली और लोटे को अपने हाथों से सजाना पसंद करती हैं. अगर आप भी इस करवा चौथ पर अपनी पूजा थाली और लोटे को खुद सजाकर कुछ खास और पर्सनल टच देना चाहती हैं तो आइए देखते हैं आसान और ट्रेंडिंग डेकोरेशन (Trending Decoration Ideas) आइडियाज. इनसे आप न केवल सुंदर सजावट कर पाएंगी, बल्कि अपने त्योहार को और भी यादगार बना सकेंगी.
थाली और लोटा सजाने के आसान आइडियाज | Thali Decor Ideas
लेस और कपड़े से करें सजावट
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप चाहें तो अपनी करवा चौथ की थाली को लेस (Lace) और कपड़े से सजा सकती हैं. इससे आपकी थाली का लुक बहुत ही सुंदर लगेगा, साथ ही फोटो में भी थाली और लोटा निखरकर आएंगे.
गोटा पट्टी से करें सजावट
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अगर आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहती हैं तो आप गोटा पट्टी (Gotta Patti) से सजावट कर सकती हैं. यह बहुत सुंदर और अलग लगती है. आप चाहें तो अपनी साड़ी या सूट से मैच करती हुई थाली को भी सजा सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth Rangoli Designs: इस तरह करवा चौथ पर आंगन में बनाएं सुंदर सी रंगोली, घर की चौखट पर आ जाएगी रौनक
मोतियों से करें सजावट
अगर आपके पास सफेद या पिंक मोती (Pearls) रखे हैं तो आप इनसे थाली और लोटा सजा सकती हैं. यह दिखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षक लगता है और करवा चौथ के लुक में चार चांद लगा देता है.
घुंघरू से करें सजावट
आजकल घुंघरू वाली सजावट बहुत ट्रेंड में है. इसके लिए आपको बड़े या छोटे घुंघरू की जरूरत होगी, जिन्हें आप प्लेट और लोटे के किनारों पर चिपका सकती हैं. यह डेकोर न सिर्फ आसान है बल्कि बहुत आकर्षक भी लगता है.
आर्टिफिशियल लटकन से करें सजावट
आप चाहें तो आर्टिफिशियल लटकन (Artificial Latkan) से भी थाली और लोटे की सजावट कर सकती हैं. ये बहुत ही सुंदर और अलग लगती हैं और आपके पूरे लुक की शोभा बढ़ा देती हैं.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: इस करवा चौथ पहनें सेलेब्स इंस्पायर्ड बनारसी साड़ियां, देखते ही पूछेंगे लोग कहां से ली?