---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Karwa Chauth 2025: इस करवा चौथ पहनें सेलेब्स इंस्पायर्ड बनारसी साड़ियां, देखते ही पूछेंगे लोग कहां से ली?

Karwa Chauth Saree Style: करवा चौथ पर महिलाएं तरह-तरह की फैशनेबल साड़ियां लेती हैं. अगर आपने अब तक करवा चौथ के लिए साड़ी नहीं ली है, तो आइए देखते हैं सेलेब्स इंस्पायर्ड लुक्स के बारे में, जिन्हें आप इस करवा चौथ अपना सकती हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 7, 2025 19:02
Karwa Chauth saree ideas
इस करवा चौथ पहनें आलिया-रेखा जैसी साड़ियां. Image Source Social Media

Karwa Chauth Trending Banarasi Saree: करवा चौथ एक ऐसा खास मौका होता है जब हर महिला खूबसूरत और पारंपरिक लुक में नजर आना चाहती है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ-साथ खुद को सजाने-संवारने में भी कोई कसर नहीं छोड़तीं. खासतौर पर साड़ी का चुनाव इस दिन के लुक को और भी खास बना देता है.

आजकल फैशन ट्रेंड में सेलेब्स इंस्पायर्ड बनारसी, सिल्क और (Silk Banarasi Saree) ट्रेडिशनल साड़ियों का खूब चलन है. अगर आपने अब तक करवा चौथ के लिए साड़ी नहीं ली है या कन्फ्यूज हैं कि क्या पहना जाएॉ तो इस बार क्यों न बॉलीवुड और टीवी दीवाज (Bollywood Diva) से इंस्पिरेशन ली जाए? आइए देखते हैं कुछ ऐसे सेलेब्रिटी-इंस्पायर्ड साड़ी लुक्स जिन्हें आप इस बार अपना सकती हैं और अपने लुक को निखार सकती हैं.

---विज्ञापन---

करवा चौथ ट्रेंडिंग साडी | Karwa Chauth Trending Saree

आलिया भट्ट

आप चाहें तो इस करवा चौथ पर आलिया भट्ट जैसी बनारसी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं. यह काफी सुंदर और एलिगेंट लगती है. आप चाहें तो इसमें दूसरे पैटर्न की साड़ियां भी अपना सकती हैं.

---विज्ञापन---

रेखा

रेखा हमेशा अपनी साड़ियों को लेकर चर्चा में रहती हैं. अगर आप भी रेखा जैसी सुंदर साड़ियां लेना चाहती हैं, तो गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है.

ये भी पढ़ें- करवा चौथ पर चला नया ट्रेंड, मिट्टी के ही नहीं बल्कि धूम मचा रहे हैं ये चीनी के करवे

सोनाक्षी सिन्हा

आप चाहें तो सोनाक्षी सिन्हा के इस साड़ी स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं, जो करवा चौथ के लिए एकदम बेस्ट है. खासकर अगर यह आपका पहला करवा चौथ है, तो यह साड़ी आपके लुक को खास बना सकती है.

दीपिका पादुकोण

दीपिका का यह पिंक कलर की बनारसी साड़ी वाला लुक बेहद रॉयल और आकर्षक है. आप चाहें तो इसी तरह की साड़ी को इस करवा चौथ कैरी कर सकती हैं.

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी इस साड़ी स्टाइल में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आप चाहें तो इस लुक को अपना सकती हैं और अपने करवा चौथ के दिन को और भी शानदार बना सकती हैं.

ये भी पढ़ें-करवा चौथ के लिए साड़ी खरीदनी है तो दिल्ली की इन मार्केट में जाएं, मिलेंगे एक से एक डिजाइन

First published on: Oct 07, 2025 07:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.