---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Karwa Chauth Gifts: करवा चौथ पर दें ये 5 दिलकश तोहफे, गले लगाकर शुक्रिया कहेगी पत्नी

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का इंतजार हर वैवाहिक महिला को होता है. इस दिन हर महिला अपने पती की लम्बी उमर के लिए पूरे दिन का वर्त रखती हैं. इसके साथ ही अपने गिफ्टस का इंतजार भी करती हैं. अगर आप भी इस करवाचौथ सोच रहे हैं कि क्या गिफट दे तो आइए जानते हैं कुछ ऑप्शन के बारे में जिसे आप अपना सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 4, 2025 15:28
karwa chauth 2025 best gift ideas for wife
इस करवा चौथ इन गिफ्ट आइडियाज से जीतें अपनी पत्नी का दिल. Image Source Freepik

Karwa Chauth Gifts Ideas: करवा चौथ का त्योहार हर विवाहित महिला के लिए बहुत खास होता है. इस साल ये दिन 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए पूरे दिन व्रत (Karwa Chauth Fast) रखती हैं. साथ ही, ये दिन पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और सम्मान को और भी गहरा करता है. करवा चौथ पर गिफ्ट देना भी एक प्यारा तरीका होता है अपने प्यार को जताने का. अगर आप सोच रही हैं कि इस करवा चौथ पर क्या गिफ्ट दिया जाए, तो आइए जानते हैं कुछ आसान और सुंदर विकल्प, जिन्हें आप अपने पत्नी को देने का सोच सकते हैं साथ ही उन्हें खुश कर सकते हैं.

करवा चौथ गिफ्ट आइडियाज | Karwa Chauth Gift Ideas

गोल्ड (सोना)

आप चाहें तो अपनी पत्नी को गोल्ड ज्वेलरी (Jewelry) जैसे अंगूठी, नेकलेस या ब्रेसलेट दे सकते हैं. ये काफी बेस्ट ऑप्शन है. इससे आपकी पत्नी काफी ज्यादा खुश भी हो जाएगी.

---विज्ञापन---

सिल्वर पायल (चांदी की पायल)

चांदी की पायल पहनने से न केवल पैर सुंदर लगते हैं, बल्कि यह सौभाग्य और समृद्धि का भी प्रतीक माना जाता है. आप चाहें तो पत्नी को सुंदर सी पायल दे सकते हैं. जो की बेहद सुंदर लगेगी.

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: इस करवाचौथ पहनें ये ट्रेंडिंग पायल डिजाइन, छनकार ऐसी कि लोग देखते ही पूचेंगे कहां से ली?

---विज्ञापन---

स्मार्टफोन

अगर आपकी वाइफ के पास फोन नहीं है या पुराना मॉडल है तो आप उनको लेटेस्ट और स्टाइलिश स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं. जो कि बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

साड़ी

पारंपरिक और खूबसूरत साड़ी करवा चौथ के लिए एक आदर्श गिफ्ट है. खासतौर पर सिल्क या बनारसी साड़ी देना शादी के त्योहार की गरिमा को दर्शाता है. इसके साथ ही अगर आपकी वाइफ को अगर सूट पहनना पसंद है तो आप वह भी दे सकते हैं.

परफ्यूम

खास करवा चौथ के अवसर पर अपनी पत्नी को एक बेहतरीन परफ्यूम गिफ्ट करें. खुशबू न केवल आत्मविश्वास बढ़ाती है बल्कि एक यादगार एहसास भी देती है. यह गिफ्ट उनके लिए आपकी प्यार भरी भावना को दर्शाएगा.

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: सुंदर हेयर स्टाइल से आएगा गजब का लुक, करवाचौथ पर ट्राई करें ये ट्रेंडिंग हेयर एक्सेसरीज

First published on: Oct 04, 2025 03:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.