---विज्ञापन---

Karwa Chauth पर मॉर्डन कपल्स के लिए बेस्ट हैं ये टिप्स, लंबी उम्र के साथ दोगुना होगा प्यार

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का व्रत विवाहित महिलाएं ही रखती हैं। कहते हैं, इस उपवास को रखने से पति की आयु लंबी होती है। आजकल लोग मॉडर्न हो गए हैं, ऐसे में त्यौहारों को भी थोड़ा मॉडर्न किया जा सकता है। चलिए न्यू एज कपल्स के लिए करवा चौथ मनाने के कुछ ऐसे टिप्स आपको बताते हैं जिससे आपका रिश्ता और मजबूत और गहरा होगा।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Oct 12, 2024 09:54
Share :

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ भारत में विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक पुराना त्यौहार है, जिसमें वे अपने पति की भलाई और लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं। इस व्रत को रखने से पति-पत्नी के बीच का प्यार गहरा होता है। हालांकि, करवा चौथ की रस्में पत्नियों के लिए ही होती हैं, मगर अब समय बदल चुका है। आजकल के कपल्स हर त्यौहार को नए तरीके से मनाते हैं और उनके रीति-रिवाजों में बदलाव भी करते हैं। ऐसे में करवा चौथ के व्रत को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए। चलिए आपको हम कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं जिसकी मदद से आप करवा चौथ को एक मॉडर्न टच दे सकते हैं। ऐसा करने से आपके रिश्ते में प्यार और दोनों के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा।

इन 5 टिप्स से रिश्ता बनेगा मजबूत

1. संयुक्त उपवास (Joint Fasting)

---विज्ञापन---

मॉडर्न टाइम में, कपल्स एक साथ उपवास करने का विकल्प चुन सकते हैं। यह न केवल बंधन को मजबूत करता है बल्कि दोनों के अनुभवों को भी समानता देता है। दोनों का साथ में एक-दूसरे के व्रत रखने से दोनों एक-दूसरे के प्रति ज्यादा समर्पित होंगे और कठिनाइयों को समझ पाएंगे।

ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए रोजाना पिएं ये डिटॉक्स वाटर, जानें बनाने का तरीका

---विज्ञापन---

2. फ्लेक्सिबल रस्में

हालांकि, हिंदुस्तानी पर्वों के पारंपरिक अनुष्ठान और रस्में अच्छी होती हैं, उन्हें अपनाना सही है। लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव किया जा सकता है, जैसे- शादीशुदा कपल एक साथ पूजा कर सकते हैं, पत्नियों द्वारा की जाने वाली रस्मों को पति भी कर सकते हैं। यह लचीलापन करवा चौथ के व्रत को और सफल बनाएगा।

3. वर्चुअल सेलिब्रेशन

आज के डिजिटल युग में, दूरियां कम महसूस होती हैं। अगर कोई कपल्स शारीरिक रूप से एक साथ नहीं हो सकते हैं, वे वीडियो कॉल के जरिए वर्चुअल सेलिब्रेशन से अपने दिन को खास बना सकते हैं। ये लोग ऑनलाइन वीडियो कॉल की मदद से साथ में व्रत तोड़ सकते हैं और एक-दूसरे के प्रति प्रेम और सम्मान दिखा सकते हैं।

फोटो क्रेडिट- फ्रीपिक

4. सेहत का ख्याल रखें

आजकल लोग अपनी सेहत और तंदुरुस्ती पर ज्यादा जोर देते हैं। इसलिए, उपवास के बाद कपल्स त्यौहार वाले भोजन और पारंपरिक मिठाइयों के बजाय हेल्दी फूड आइटम्स का चुनाव कर सकते हैं। इस दिन आप दोनों साथ मिलकर किचन में एक-दूसरे की मदद करते हुए कुछ हेल्दी मील तैयार कर सकते हैं।

5. एक-दूसरे की पसंद की चीजों को करें

कपल्स करवा चौथ में अपनी रुचियों को शामिल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर एक पार्टनर को फोटोग्राफी पसंद है, तो इस दिन के पलों को कैद करने के लिए फोटोज खिंचवाएं।

इसके अलावा कपल्स एक-दूसरे के साथ समय बिताने के लिए भी कुछ बदलाव कर सकते हैं, जैसे- व्रत के बाद कोई खास डेट नाइट हो या वीकेंड की छुट्टी पर घूमने जाना। करवा चौथ पर भविष्य के लिए नई यादें बनाना भी बेहतर विकल्प है। दोनों पार्टनर्स एक-दूसरे की जिम्मेदारियों को बांट सकते हैं। अगर किसी कारण आपके रिश्ते में कोई नाराजगी हो गई है, तो यह सबसे बढ़िया दिन है इन दूरियों को मिटाने का। आज के दिन मनमुटावों को दूर करने के लिए एक-दूसरे से बात करें।

ये भी पढ़ें- सुंदरता बढ़ाने वाले Makeup Products ही बिगाड़ सकते हैं खूबसूरती! 

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Oct 12, 2024 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें